Ather 450 Apex
एथर ने भारत में अपने 450 एपेक्स ई-स्कूटर को 1.89 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम ) पर लॉन्च कर दिया है.
एथर ने भारत में अपने 450 एपेक्स ई-स्कूटर को 1.89 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम ) पर लॉन्च कर दिया है.
450X के समान लेटेस्ट एथर 450 एपेक्स ई-स्कूटर 3.7kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस है. होम चार्जिंग की मदद से 4 घंटे 30 मिनट में बैटरी को 0 से 80% और 5 घंटे 45 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
450 एपेक्स में लगा मोटर अधिकतम 7kW का पॉवर और 26Nm टॉर्क जनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि नए रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के चलते इवी का रेंज 157 किमी (सर्टिफाइड) तक है. वहीं इसका ट्रू रेंज 110 किमी है.
नया सिस्टम बिना ब्रेक के ई-स्कूटर की गति धीमी करने के लिए एक्सेलरेटर को 15 डिग्री पीछे की ओर मोड़ने की सुविधा देता है, इस फीचर को 'मैजिक ट्विस्ट' नाम दिया गया है.
यह एथर के लाइन-अप में Warp+ मोड के साथ आने वाला एकमात्र मॉडल है. Warp+ में नया ई-स्कूटर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.9 सेकंड और तेज 40-80 किमी प्रति घंटे की स्पीड को भी कम समय में पकड़ सकती है.
450 एपेक्स एकमात्र ऐसी एथर ईवी भी है जो सबसे तेज मोड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
450 एपेक्स को इसके बॉडी पैनल के लिए एक खास इंडियम नीला कलर दिया गया है, जिसमें पीछे की तरफ ट्रांसपेरेंट पैनल हैं जो शाइनी ऑरेंज चेसिस के साथ आता है.
इसमें एलॉय व्हील मिलेंगे. फ्रंट व्हील की साइज 30.4 cm x 5.4 cm (12”x 2.15”) और रियर व्हील की 30.4 cm x 6.3 cm (12”x 2.5”) होगी.
450 एपेक्स का उत्पादन मांग के अनुसार सीमित होगा. इस फ्लैगशिप एथर की डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होने वाली है.