Top Movie Credit Card: मूवी लवर्स के लिए ये हैं वो 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड

अगर आप अपनी पसंदीदा फिल्मों के टिकट सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको टॉप 5 क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताएंगे जो आपको स्पेशल ऑफर्स, डिस्काउंट और कैशबैक का फायदा दिलाएंगे.

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना है आसान

क्रेडिट कार्ड्स के जरिए पेमेंट करना काफी आसान हुआ है इसके इस्तेमाल से विभिन्न खर्चों पर यूजर को कई स्पेशल ऑफर्स और कैशबैक जैसे लाभ मिलते हैं.

Photo Credit : Image : Pixabay

कार्ड के इस्तेमाल पर मिलते हैं कई बेनिफिट

मूवी की टिकट बुक करने पर भी कई क्रेडिट कार्ड अपने यूजर को बेहतर डिस्काउंट, कैशबैक लाभ ऑफर करते है. यहां 5 बेस्ट कार्ड के बारे में डिटेल देखें.

Photo Credit : Image : Freepik

SBI Card Elite

एसबीआई कार्ड एलीट के साथ यूजर को हर साल 6,000 रुपये तक के मुफ्त मूवी टिकट मिलते हैं, जिसमें प्रति टिकट 250 रुपये तक की बचत होती है.

Photo Credit : Pexels

ICICI Bank Coral Credit Card

आईसीआईसीआई बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड के जरिए मूवी की टिकट खरीदने पर 100 रुपये तक की छूट या टिकट की कीमत का 25% तक का लाभ मिलता है.

Photo Credit : (Image : Pixabay)

Axis Bank My Zone Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड से डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर 'बाय वन गेट वन' का लाभ मिलता है. इसके अलावा सोनी लिव प्रीमियम का एन्युअल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

RBL Bank Play Credit Card

आरबीएल बैंक प्ले क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मूवी टिकट, स्पोर्ट्स, स्ट्रीमिंग, और इवेंट्स पर 500 रुपये तक की छूट मिलती है. यह लाभ नए कार्डधारकों के लिए है.

Photo Credit : freepik

Kotak PVR Platinum Credit Card

कोटक पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के साथ, हर महीने दो फ्री मूवी टिकट हासिल किए जा सकते हैं, जिसमें हर टिकट पर 400 रुपये तक की छूट है. हालांकि इसके लिए मंथली बिल 10 हजार रुपये से अधिक होना चाहिए.

सानधानी से करें कार्ड का चयन

किसी भी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले कार्ड से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. ऐसा करके आप खुद नुकसान से बचा सकते हैं.

Photo Credit : Screengrab/Meta