इन 5 फ्री ऐप्स से करें स्मार्ट मनी मैनेजमेंट

Jun 20, 2025, 10:53 AM
Photo Credit : AI Image by Microsoft Designer

ये फ्री ऐप्स देंगे पूरा हिसाब

अगर आप पैसे की बचत करना चाहते हैं और समझना चाहते हैं कि आपका पैसा कहां जा रहा है, तो ये ऐप्स आपके लिए एक बेहतरीन शुरुआत हो सकते हैं.

Photo Credit : AI Image by Microsoft Designer

Axio

Axio ऐप, जो पहले Walnut के नाम से जाना जाता था, आपके बैंक अकाउंट और कार्ड्स की जानकारी लेकर SMS के जरिए खर्चों को ऑटोमेटिक ट्रैक करता है. यह मंथली बजट बनाने और बिल्स के लिए रिमाइंडर भी देता है.

Photo Credit : Image Source: Google Play Store

Wallet

Wallet ऐप आपके बैंक से जुड़कर खर्चों का हिसाब रखता है और निवेश पर भी नजर रखने की सुविधा देता है.

Photo Credit : Image Source: Google Play Store

Money Manager

Money Manager ऐप डेली, वीकली और मंथली रिपोर्ट्स के साथ खर्च और इनकम को रिकॉर्ड करता है. यह डबल एंट्री अकाउंटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है.

Photo Credit : Image Source: Google Play Store

AndroMoney

AndroMoney ऐप का यूजर इंटरफेस सिंपल है और इसमें इनबिल्ट कैलकुलेटर भी है. आप खर्चों को पाई चार्ट, ट्रेंड चार्ट या बार चार्ट के रूप में देख सकते हैं.

Photo Credit : Image Source: Google Play Store

Meow Money Manager

Meow Money Manager ऐप का डिज़ाइन आकर्षक है और इसमें 200 से ज्यादा क्यूट आइकन्स हैं. हालांकि, इसमें खर्चों को मैन्युअली दर्ज करना होता है.

Photo Credit : Express Photo

इन ऐप मनी मैनेजमेंट है आसान

ये ऐप्स आपको खर्चों का बेहतर प्रबंधन करने और पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं.

Photo Credit : AI Image by Microsoft Designer

ये ऐप्स बनाएंगे आपको फाइनेंशियल स्मार्ट

ऐप्स में विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट्स और डेटा बैकअप के विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे आप अपने फाइनेंशियल गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं.

Photo Credit : AI Image by Microsoft Designer