घर या कार खरीदने के लिए लिया है लोन, अकाउंट बंद करते समय इन बातों का रखें ध्यान

वेब स्टोरीज : लोन अकाउंट बंद करने या समय से पहले चुकाने के लिए बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है. इस समय नियमों का पालन न करने पर आगे चलकर दिक्कतें आ सकती हैं.

लोन अकाउंट बंद करते समय इन बातों का रखें ध्यान

लोन अकाउंट को बंद करते समय या समय से पहले चुकाने के समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि नियमों का पालन न करने पर आगे चलकर समस्याएं हो सकती हैं.

लोन बंद करने से पहले पता करें फोरक्लोजर चार्ज

कुछ बैंक तय समय से पहले लोन चुकाने पर चार्ज या पेनल्टी लगाते हैं. ये होम लोन पर नहीं लगती, पर कार और पर्सनल लोन पर लग सकती है. लोन बंद करने से पहले ये फीस जरूर पता करें.

NOC सर्टिफिकेट लेना न भूलें

लोन चुकाने के बाद नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना न भूलें. यह प्रमाण होता है कि आपने सारा लोन चुका दिया है और अब बैंक या NBFC का आपकी संपत्ति पर कोई हक नहीं है.

सारे ओरिजनल डाक्युमेंट्स वापस लें

लोन बंद होने के बाद बैंक से सारे ओरिजनल डाक्युमेंट्स वापस लेना जरूरी है, जैसे बिक्री का एग्रीमेंट, कन्वेंस डीड, पावर ऑफ अटॉर्नी आदि.

अपनी प्रॉपर्टी से लेन रिमूव करा लें

लोन देने वाले बैंक आपकी प्रॉपर्टी पर लेन लगा सकते हैं ताकि आप उसे बेच न सकें. होम लोन चुकाने के बाद रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर ये लेन हटवाना ज़रूरी है. गाड़ी के लोन के लिए रीजनल ट्रांसफर ऑफिस जाना होगा.

सिबिल स्कोर डेटाबेस पर रखें नजर

लोन चुकाने के बाद अपने सिबिल स्कोर को नियमित रूप से चेक करना चाहिए, ताकि कोई गलती दिखे तो उसे सही किया जा सके.

सिबिल डेटाबेस करा लें अपडेट

बैंक की जिम्मेदारी होती है कि वह आपके लोन चुकाने की जानकारी सिबिल डेटाबेस में अपडेट करे. अगर इसमें देरी हो तो, आपको बैंक से इसे सही करवाने के लिए कहना चाहिए.

नए लोन लेने में नहीं आएगी परेशानी

इन सभी प्रक्रियाओं का पालन करने से भविष्य में नए लोन लेने में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सकता है.