इस सीजन में घूमने के लिए बेस्ट लोकेशन

Jun 22, 2025, 08:03 PM
Photo Credit : IE FIle

ये डेस्टिनेशन हैं परफेक्ट

गर्मियों में ठंडी और हरी-भरी जगहों पर घूमना सबसे ज्यादा सुकून देता है. यहां जानिए भारत की 7 सबसे ठंडी और खूबसूरत डेस्टिनेशन, जो जून-जुलाई के लिए परफेक्ट हैं.

Photo Credit : Gemini

मनाली, हिमाचल प्रदेश

ठंडी हवाओं और बर्फ से ढकी चोटियों के बीच मनाली एक फेवरेट समर गेटअवे है. जून में यहां रोटांग पास खुलता है, जहां एडवेंचर और बर्फ दोनों का मजा लिया जा सकता है.

Photo Credit : Gemini

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

चाय बागानों और टॉय ट्रेन के लिए मशहूर दार्जिलिंग जून में बेहद सुंदर और सुकूनभरा रहता है. टाइगर हिल से सूर्योदय और हैप्पी वैली टी एस्टेट की सैर जरूर करें.

Photo Credit : Gemini

ऊटी, तमिलनाडु

नीलगिरी की गोद में बसा ऊटी जून में हल्की बारिश और 20-26°C तापमान के साथ बेहद रोमांटिक लगता है. बोटिंग, बोटैनिकल गार्डन और व्यू पॉइंट्स आपकी ट्रिप को यादगार बनाएंगे.

मुन्नार, केरल

जून की शुरूआत में मुन्नार में मानसून की पहली बारिश होती है, जिससे यहां की हरियाली निखर उठती है. कम भीड़-भाड़ और ठंडा मौसम इसे बजट ट्रैवलर्स के लिए आदर्श बनाता है.

Photo Credit : Gemini

कोडाईकनाल, तमिलनाडु

कोडाईकनाल को "हिल स्टेशनों की राजकुमारी" कहा जाता है और यहां सालभर मौसम ठंडा रहता है. झील, झरने और पाइन के जंगलों के बीच शांति से समय बिताएं.

Photo Credit : Gemini

गंगटोक, सिक्किम

अगर उत्तर भारत भीड़ से भर गया हो, तो पूर्वोत्तर का गंगटोक एक शांत और साफ-सुथरा विकल्प है. यहां के मठ, झीलें और पर्वतीय सड़कें जून में बेहद मनमोहक लगती हैं.

Photo Credit : Gemini

खज्जियार, हिमाचल प्रदेश

भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहलाने वाला खज्जियार जून में ट्रेकिंग, घुड़सवारी और पैराग्लाइडिंग का बेहतरीन अनुभव देता है. यहां का तापमान 12°C से 23°C के बीच रहता है.

Photo Credit : Gemini