Double Return : 5 साल में डबल और 8 साल में ट्रिपल रिटर्न, कैसे चुनें स​ही स्कीम

Apr 22, 2025, 11:30 AM
Photo Credit : Pixabay

5 साल में डबल और 8 साल में ट्रिपल रिटर्न

कुछ फॉर्मूला हैं, जो बता सकते हैं कि किस स्‍कीम के जरिए कम समय में आप अपना पैसा डबल या ट्रिपल कर सकते हैं.

Photo Credit : Pixabay

5 साल में डबल और 8 साल में ट्रिपल रिटर्न

रूल ऑफ 72 बताएगा कितने समय में पैसा डबल होगा. रिटर्न रेट 15% पर (72/15) 5 साल में पैसा दोगुना होगा.

Photo Credit : Pixabay

5 साल में डबल और 8 साल में ट्रिपल रिटर्न

रूल ऑफ 114 बताएगा कितने समय में पैसा ट्रिपल होगा. रिटर्न रेट 15% पर (114/15) 8 साल में पैसा 3 गुना होगा.

Photo Credit : Pixabay

5 साल में डबल और 8 साल में ट्रिपल रिटर्न

रूल ऑफ 144 बताएगा कितने समय में पैसा 4 गुना होगा. रिटर्न रेट 15% पर 9.5 साल में (144/15) पैसा 4 गुना होगा.

Photo Credit : Pixabay

5 साल में डबल और 8 साल में ट्रिपल रिटर्न

ये फॉर्मूले निवेशकों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होते हैं, जो निवेश की दुनिया में नए हैं.

Photo Credit : Freepik

5 साल में डबल और 8 साल में ट्रिपल रिटर्न

हाई रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

Photo Credit : Pixabay

5 साल में डबल और 8 साल में ट्रिपल रिटर्न

इन फॉर्मूलों से प्राप्त आंकड़े लगभग सटीक होते हैं, लेकिन मामूली अंतर हो सकता है.

Photo Credit : Freepik