टॉप 5 मल्टी कैप और फ्लेक्सी कैप फंड ने कितना दिया रिटर्न? क्या है दोनों में अंतर और निवेश का नफा-नुकसान

Photo Credit : Image : Pixabay

मल्टी कैप और फ्लेक्सी कैप फंड दोनों इक्विटी फंड हैं. ये डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए बेहतर माने जाते हैं.

Photo Credit : Image : Pixabay

मल्टी कैप फंड का कम से कम 75% निवेश इक्विटी और उससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में होना जरूरी है. इसमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स का हिस्सा कम से कम 25-25% रहता है.

Photo Credit : Image : Pixabay

फ्लेक्सी कैप फंड का कम से कम 65% निवेश इक्विटी में रखना जरूरी है, लेकिन फंड मैनेजर को किसी भी सेगमेंट के स्टॉक्स में निवेश की पूरी छूट रहती है.

Photo Credit : Image : Pixabay

मल्टी कैप फंड्स का पोर्टफोलियो हमेशा लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयर्स में डायवर्सिफाइड रहता है, जिससे रिस्क-रिटर्न का बेहतर संतुलन मिलता है.

Photo Credit : Image : Pixabay

फ्लेक्सी कैप फंड्स में फंड मैनेजर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि वे बाजार की स्थिति के अनुसार लार्ज कैप से लेकर स्मॉल कैप तक फंड एलोकेशन को बदल सकते हैं.

Photo Credit : Image : Pixabay

पिछले 5 वर्षों में टॉप 5 मल्टी कैप फंड्स का औसत रिटर्न 20-28% के बीच रहा है, जबकि टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स का औसत रिटर्न 21-31% के बीच रहा है.

Photo Credit : Image : Pixabay

मुख्य रूप से इक्विटी में निवेश के कारण दोनों फंड्स में बाजार से जुड़ा रिस्क रहता है. इसलिए इनमें उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए जो रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं.

Photo Credit : Image : Pixabay

टॉप 5 फ्लेक्सी कैप और टॉप 5 मल्टी कैप फंड्स के पिछले 5 साल का रिटर्न जानने के लिए पूरी स्टोरी देखें.

Photo Credit : Image : Pixabay

लेख का उद्देश्य जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश नहीं। किसी भी फंड में निवेश से पहले सेबी से मान्यताप्राप्त सलाहकार की राय जरूर लें।

Photo Credit : Image : Pixabay