हेल्दी समझकर खा रहे हैं ये ताजी सब्जियां, हो सकता है कैंसर

अगर आप हेल्दी समझकर खूब ताजी सब्जियां खा रहे हैं, तो थोड़ा अलर्ट होने की जरूरत है. समर सीजन में कुछ सब्जियों का अधिक सेवन आपमें बीमारियां भी बढ़ा सकती हैं.

Photo Credit : AI Image by Gemini

ज्यादा सेवन बढ़ा सकती है मुश्किलें

इस सीजन में कुछ सब्जियों का ज्यादा सेवन आपके शरीर की गर्मी बढ़ा सकता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

Photo Credit : AI Image by Gemini

अदरक (Ginger)

ये तेज गर्मी वाली चीज है. ज़्यादा खाने से शरीर में जलन और बेहिसाब पसीना होता है.

Photo Credit : AI Image by Gemini

प्याज (Onion)

थोड़ी ठंडक देती है, मगर ज्यादा सेवन शरीर में गर्मी बढ़ा सकती है.

Photo Credit : AI Image by Gemini

लहसुन (Garlic)

ज्यादा सेवन से शरीर में बेहिसाब पसीना होने के साथ डिहाइड्रेशन का खतरा भी बढ़ जाता है.

Photo Credit : AI Image by Gemini

शिमला मिर्च (Capsicum)

गर्मी में शिमला मिर्च दिखेगी तो सोचना जरूर. ये ठंडी नहीं, पेट में आग लगा सकती है. जिससे लू और जलन दोनों का खतरा बढ़ सकता है.

Photo Credit : AI Image by Gemini

हरी मिर्च (Chili)

हरी मिर्च इस सीजन में ज्यादा खाने से पेट में जलन और परेशानी हो सकती है.

Photo Credit : AI Image by Gemini

ब्रोकली (Broccoli)

ब्रोकली हेल्दी तो है, मगर गर्मियों में ज़्यादा खाने से पेट में गैस का गुब्बारा बनने का खतरा हो सकता है.

Photo Credit : AI Image by Gemini

गर्मी में खाएं ये सब्जियां लेकिन ध्यान भी रखें

खुद को सेहतमंद बनाए रखने के लिए इन सब्जियों का सेवन करें मगर ध्यान रहे अधिक सेवन गर्मी भी बढ़ा सकती है. जिससे बीमारियां दस्तक दे सकती है.

Photo Credit : AI Image by Gemini