1 लाख रुपये हर साल इनकम कराने वाली स्कीम, मैरिड हैं तो उठाएं फायदा

Apr 25, 2025, 01:13 PM
Photo Credit : AI Generated

हर महीने कमाई कराने वाली स्कीम

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में एक कपल निवेश कर हर साल 1.10 लाख रुपये कमा सकता है.

Photo Credit : Image : Freepik

हर महीने कमाई कराने वाली स्कीम

सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख, ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.

Photo Credit : Pixabay

हर महीने कमाई कराने वाली स्कीम

स्कीम गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है, इसमें वर्तमान ब्याज दर 7.4% सालाना है.

Photo Credit : Pixabay

हर महीने कमाई कराने वाली स्कीम

ज्वॉइंट अकाउंट में हर माह अधिकतम 9250 रुपये और सिंगल अकाउंट में 5550 रुपये ब्याज मिलता है.

Photo Credit : Freepik

हर महीने कमाई कराने वाली स्कीम

मैच्योरिटी अवधि 5 साल की है, जिसके बाद इसे नई ब्याज दर पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

Photo Credit : AI Generated

हर महीने कमाई कराने वाली स्कीम

जमा पैसों पर सालाना ब्याज को 12 हिस्सों में बांटा जाता है और हर महीने आपके अकाउंट में जमा होता है.

Photo Credit : Image : Freepik

हर महीने कमाई कराने वाली स्कीम

अगर मासिक राशि नहीं निकाली जाती है, तो वह अकाउंट में रहेगी और उस पर भी ब्याज मिलेगा.

Photo Credit : Pixabay