HDFC Bank क्रेडिट कार्ड पर 1 जुलाई लागू होंगे कई बड़े बदलाव

Jun 23, 2025, 04:05 PM
Photo Credit : X/@HDFC_Bank

1 जुलाई से बदलेगा बहुत कुछ

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, गेमिंग, वॉलेट लोडिंग और यूटिलिटी बिल्स पर अब लगेगा अलग से चार्ज, जानिए 1 जुलाई से क्या कुछ बदलने वाला है.

10,000 रुपये से ज्यादा पर लगेगा चार्ज

ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग साइट्स जैसे Dream11, Rummy Culture, MPL पर 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने पर 1% का चार्ज लगेगा, जो अधिकतम 4,999 रुपये मंथली तक सीमित होगा.

वॉलेट्स में ज्यादा लोड पर लगेगा चार्ज

थर्ड पार्टी वॉलेट्स जैसे PayTM, Mobikwik में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करने पर 1% का चार्ज लागू होगा, जो अधिकतम 4,999 रुपये तक सीमित रहेगा.

यूटिलिटी बिल्स पर लगेगा चार्ज

यूटिलिटी बिल्स पर 50,000 रुपये (कंज्यूमर कार्ड) और 75,000 रुपये (बिजनेस कार्ड) से अधिक खर्च करने पर 1% चार्ज लगेगा, जो अधिकतम 4,999 रुपये तक सीमित रहेगा.

Photo Credit : freepik

इन खर्चों पर नई लिमिट

रेंट, फ्यूल और एजुकेशन कैटेगरी के खर्चों पर चार्ज की नई लिमिट तय की गई है, जिसमें अधिकतम चार्ज 4,999 रुपये से ज्यादा नहीं होगा.

कार्ड पर नई कैपिंग

बीमा भुगतान पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे, लेकिन हर कार्ड के लिए अलग-अलग कैपिंग तय की गई है, जैसे Infinia कार्ड पर 10,000 रुपये मंथली रिवॉर्ड प्वाइंट.

Photo Credit : (Image : Pixabay)

इन पर लागू रहेंगी पुरानी शर्तें

कुछ कार्ड्स जैसे Millennia, UPI, Swiggy पर रिवॉर्ड प्वाइंट की मौजूदा लिमिट पहले की तरह ही बनी रहेगी.

Photo Credit : Representative Image: X/@HDFC_Bank

नई होगी लिमिट

Marriot Bonvoy कार्ड पर बीमा भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट की कोई लिमिट नहीं होगी, वहां अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे.

Photo Credit : Representative Image: X/@HDFC_Bank