रोज 25 रुपये बचाकर हर महीने पाएं 10,000 रुपये, बहुत काम की है ये सरकारी स्कीम

May 20, 2025, 04:56 PM
Photo Credit : AI Generated

Atal Pension Yojana (APY)

अटल पेंशन योजना (APY) भारत सरकार की एक गारंटीड पेंशन स्कीम है.

Photo Credit : Pixabay

Atal Pension Yojana (APY)

इस योजना में पति-पत्नी मिलकर 10,000 रुपये पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.

Atal Pension Yojana (APY)

योजना में पांच पेंशन स्लैब हैं : 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये.

Photo Credit : File Photo : PTI

Atal Pension Yojana (APY)

18 से 40 साल की उम्र के भारतीय नागरिक इस योजना में शामिल हो सकते हैं.

Photo Credit : Pixabay

Atal Pension Yojana (APY)

पति और पत्नी अलग-अलग अकाउंट में अलग-अलग योगदान कर सकते हैं.

Photo Credit : Freepik

Atal Pension Yojana (APY)

हस्‍बैंड-वाइफ 25 की उम्र के हैं तो 5000 रु पेंशन के लिए हर एक को 376 रु जमा करना होगा.

Photo Credit : Pixabay

Atal Pension Yojana (APY)

दोनों का मंथली योगदान 752 रुपये यानी 25 रुपये डेली होगा.

Photo Credit : Freepik

Atal Pension Yojana (APY)

जिस बैंक ब्रांच में आपका बचत खाता है, वहां APY अकाउंट खुलवा सकते हैं.

Photo Credit : Pixabay