Prickly Heat: गर्मी में चुभती घमौरियों से मिलेगी राहत, करें ये उपाय

घमौरियों से पाएं छुटकारा

गर्मी में होने वाली घमौरियां परेशान कर सकती हैं. लेकिन घबराएं नहीं! इन 10 आसान तरीकों से आप राहत पा सकते हैं.

Photo Credit : Freepik

ढीले और सूती कपड़े पहनें

टाइट और सिंथेटिक कपड़े पसीना रोकते हैं जिससे घमौरियां बढ़ती हैं. हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनने से त्वचा सांस लेती है और घमौरियों से राहत मिलती है.

Photo Credit : Gemini

ठंडे पानी से नहाएं

दिन में दो बार ठंडे या गुनगुने पानी से स्नान करें. इससे पसीना और त्वचा पर जमी गंदगी हटती है जिससे रैश जल्दी ठीक होते हैं.

Photo Credit : Gemini

शरीर को ठंडा रखें

ऐसी जगहों पर रहें जहां हवा का बहाव अच्छा हो. पंखा, कूलर या एसी का उपयोग करें ताकि शरीर का तापमान नियंत्रित रहे और पसीना कम आए.

Photo Credit : Gemini

शरीर को रखें हाइड्रेटेड

शरीर में पानी की कमी न हो और ठंडक बनी रहे इसके लिए भरपूर पानी पिएं. यानी खुद को हाइड्रेटेड बनाए रखें.

Photo Credit : Gemini

हल्की और हवादार बिस्तर का इस्तेमाल करें

शरीर ठंडा बना रहे और पसीना कम आए इसके लिए हल्की और हवा पास होने वाली चादर या बिस्तर का इस्तेमाल करें.

Photo Credit : Gemini

खुजली या रगड़ से बचें

घमौरियों में खुजली होना सामान्य है, लेकिन रगड़ने या खुजलाने से त्वचा में संक्रमण हो सकता है. खुजली हो तो सिर्फ हल्के से थपथपाएं या ठंडी पट्टी लगाएं.

Photo Credit : Gemini

कैलामाइन लोशन लगाएं

कैलामाइन लोशन त्वचा को ठंडक देता है और जलन कम करता है. इसे दिन में 2-3 बार प्रभावित जगह पर लगाएं.

Photo Credit : Gemini

हल्का और संतुलित खाना खाएं

मसालेदार और गर्म भोजन से शरीर में गर्मी बढ़ती है. फल, सलाद और पानी युक्त भोजन लेने से शरीर अंदर से ठंडा रहता है और घमौरियां जल्दी ठीक होती हैं.

Photo Credit : Gemini

स्किन को ड्राई रखें

पसीना आने के बाद त्वचा को सुखा लें. बार-बार तौलिये या टिशू से पोछें ताकि त्वचा गीली न रहे और रैश न बढ़ें.

Photo Credit : Gemini

डॉक्टर से सलाह लें अगर...

अगर 3-4 दिनों में राहत न मिले, रैश बढ़ने लगे या बुखार आए तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. बच्चों में घमौरियों को हल्के में न लें.

Photo Credit : Gemini