कोपायलट बटन वाला एचपी का पहला लैपटॉप

कोपायलट बटन वाला एचपी का पहला लैपटॉप, सर्च और कंटेंट क्रिएशन हुआ आसान (Image: HP)

Copilot Key से लैस HP Envy x360 14

इस महीने की शुरूआत में भारतीय बाजार में एचपी ने कोपायलट बटन (Copilot Key) वाला अपना पहला लैपटॉप- HP Envy x360 14 पेश किया. (Image: HP)

Copilot Key

कोपायलट बटन की मदद से झटपट AI चैटबॉट को लॉन्च किया जा सकता है. (Image: HP)

कोपायलट बटन से लैस HP Envy x360 14

कोपायलट बटन के इस्तेमाल से सर्च, कंटेंट क्रिएशन जैसे तमाम तरह के काम लिये जा सकते हैं. (Image: HP)

कोपायलट बटन से लैस HP Envy x360 14

लैपटॉप के कीबोर्ड पर दाहिनी ओर CoPilot बटन देखा जा सकता है. यह माइक्रोसॉफ्ट का AI टूल है. (Image: HP)

कोपायलट बटन से लैस HP Envy x360 14

कोपायलट बटन ने लैपटॉप के इस्तेमाल को आसान किया है. वहीं HP Envy x360 14 डिवाइस वीडियो एडिटर से लेकर स्टूडेंट्स तक के लिए एक बेहतर विकल्प है. (Image: HP)

कोपायलट बटन से लैस HP Envy x360 14

बाजार में इस अनोखे फीचर वाले लैपटॉप की कीमत 99,999 रुपये से शुरू है. (Image: HP)

कोपायलट बटन से लैस HP Envy x360 14

इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.4 किलोग्राम है. इसमें 14-इंच OLED टच डिस्प्ले है. यूजर के लिहाज से एक बेहतर विकल्प है.

HP OMEN Transcend 14

कोपायलट बटन से लैस HP Envy x360 14 लैपटॉप के साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में एक और प्रीमियम डिवाइस-HP OMEN Transcend 14 उतारा.

HP OMEN Transcend 14

यह गेमिंग के लिहाज से एक बेहतर विकल्प है. की-बोर्ड पर गौर करें तो काफी कलरफुल लाइटिंग नजर आती है. बाजार में इस डिवाइस की कीमत 1,74,999 रुपये से शुरू है.