Tips for Gut Health: गर्मी में पेट रहेगा फिट, अपनाएं ये 10 आसान टिप्स

Apr 18, 2025, 10:54 AM
Photo Credit : Freepik

सौंफ को रातभर भिगोकर पिएं

सुबह खाली पेट भिगोई हुई सौंफ का पानी पीने से पेट की जलन और सूजन कम होती है. यह एक नेचुरल कूलेंट की तरह काम करता है और पाचन को बेहतर बनाता है.

Photo Credit : Freepik

हैवी फूड के साथ फ्रूट्स न करें मिक्स

फल अगर भारी खाने के साथ खाए जाएं, तो पेट में गैस और फर्मेंटेशन हो सकता है. इसलिए बेहतर है कि फल सुबह खाली पेट या खाने से एक घंटे पहले खाएं.

Photo Credit : Freepik

रात का खाना सूर्यास्त से पहले खाएं

जल्दी रात का खाना खाने से पेट को पचाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है. इससे गैस, अपच और नींद में खलल जैसी समस्याएं दूर रहती हैं.

Photo Credit : Gemini

गुन्द्रुक जैसे फर्मेंटेड फूड अपनाएं

गुन्द्रुक एक नेपाली डिश है जो फर्मेंटेड सब्जियों से बनती है. इसमें नेचुरल प्रोबायोटिक्स होते हैं जो अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाकर पेट को मजबूत बनाते हैं.

Photo Credit : ChatGPT

छाछ ज़रूर पिएं

भोजन के बाद एक गिलास ठंडी छाछ पिएं. ये आयुर्वेदिक टॉनिक आपके पेट को ठंडक देता है, पाचन सुधारता है और भारीपन दूर करता है.

Photo Credit : Freepik

बाईं करवट सोएं

खाने के बाद लेटना हो या सोना, तो बाईं करवट लेटना बेहतर है. इससे पाचन में मदद मिलती है और शरीर से अपशिष्ट बाहर निकलना आसान होता है.

Photo Credit : Pixabay

फर्मेंटेड चावल का पानी पिएं

ओडिशा में प्रचलित यह घरेलू उपाय गर्मी में पेट को ठंडक देता है, प्रोबायोटिक से भरपूर होता है और हाइड्रेशन भी बनाए रखता है.

Photo Credit : Freepik

पुदीना, धनिया और आंवला जैसे ठंडी तासीर वाले हर्ब्स लें

ये जड़ी-बूटियां शरीर की भीतरी गर्मी कम करती हैं और पेट को शांत रखती हैं. आप इन्हें चटनी, जूस या काढ़े में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo Credit : Gemini

नंगे पांव घास या मिट्टी पर चलें

मिट्टी या घास पर नंगे पांव चलने से तनाव कम होता है और शरीर का डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर काम करता है. इसे ग्राउंडिंग भी कहते हैं.

Photo Credit : Gemini

चिल पानी पीने से बचें

बहुत ठंडा पानी पाचन एंजाइम्स को कमजोर कर देता है, जिससे खाना देर से और मुश्किल से पचता है. बेहतर है गुनगुना या सामान्य तापमान का पानी पिएं.

Photo Credit : Gemini