Fastest Century in T20: ये हैं भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी20 इंटरनेशनल मैच में अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 37 गेंदों में शतक बनाया.

Photo Credit : AP

सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने अभिषेक

अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 37 गेंदों में भारत के लिए सेंचुरी बनाया.

Photo Credit : AP

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

अभिषेक शर्मा टी20 मैच में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. इस लिस्ट में रोहित टॉप पर हैं. 2017 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 35 गेंद पर शतक जड़ा था.

Photo Credit : AP

संजू सैमसन को पीछे छोड़ा

इग्लैंड के खिलाफ खेले गए सबसे तेज शतकीय पारी के साथ अभिषेक शर्मा टी20 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है.

Photo Credit : BCCI

तीसरे नंबर पर हैं संजू सैमसन

संजू सैमसन ने पिछले साल हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ40 गेंद पर शतक बनाया था. इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

Photo Credit : BCCI

चौथे नंबर पर हैं तिलक वर्मा

टी20 में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में तिलक वर्मा का नाम चौथे स्थान पर है. उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए टी20 मैच में 41 गेंदों पर शतक जड़ा था.

Photo Credit : PTI

टॉप 5 में सूर्या भी हैं शामिल

सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की टॉप 5 लिस्ट में आखिरी नाम सूर्यकुमार यादव का है. सूर्या ने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए टी20 मैच में 45 गेंद पर शतक जड़ा था.

Photo Credit : Sportzpics

अभिषेक ने ठोका T20 करियर का दूसरा शतक

24 साल के अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मैच में ठोका. इससे पहले 2024 में उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ पहला टी20 शतक जड़ा था.

Photo Credit : AP

वानखेड़े में बनाया सबसे अधिक रन

वानखेड़े में पहली पारी खेलने उतरी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए. अकेले अभिषेक शर्मा ने टीम के लिए 54 गेदों पर 7 चौकों और 13 छक्को की मदद से 135 रन बनाए.

Photo Credit : AP