रक्षा मंत्री ने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर में INS विक्रांत ने बड़ी भूमिका निभाई थी.
INS विक्रांत की आक्रामकता से पाकिस्तानी नौसेना समुद्र में उतरने की हिम्मत न कर सकी.
इसमें विमानवाहक पोत, विध्वंसक, फ्रिगेट, पनडुब्बी रोधी युद्धपोत और अन्य जहाज शामिल हैं.
INS विक्रांत 30-40 फाइटर प्लेन व हेलीकॉप्टर को संचालित करने में सक्षम है.
इसमें करीब 1600 नौसैनिकों के रहने की व्यवस्था है. इसमें अस्पताल, स्विमिंग पूल भी हैं.
यह 45 दिनों तक बिना रुके समुद्र में रह सकता है.
यह मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम से लैस है.