Yoga Day 2025: पीएम ने बताए योग के 5 बड़े फायदे

Jun 21, 2025, 01:26 PM
Photo Credit : Reuters

विशाखापट्टनम में पीएम ने किया योगाभ्यास

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया. इस दौरान पीएम मोदी ने योग के 5 बड़े फायदे भी बताए.

Photo Credit : Reuters

योग दिखाता है रास्ता

पीएम मोदी ने कहा कि आज की अशांत दुनिया में योग शांति का मार्ग दिखाता है और इंसानियत के लिए एक 'पॉज बटन' की तरह है, जो हमें संतुलन और आत्मसंयम देता है.

Photo Credit : Reuters

योग से हो मानवता 2.0 की शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा कि योग दिवस मानवता 2.0 की शुरुआत बने, जहां आंतरिक शांति को वैश्विक नीति बनाया जाए

Photo Credit : X

Me से We की ओर ले जाता है योग

योग एक व्यक्तिगत अनुशासन है, लेकिन यह हमें Me से We यानी मै से हम की ओर ले जाता है. यह इंसानियत के लिए बहुत जरूरी रुकने का पल है, जिससे हम खुद को संतुलित कर पाते हैं.

Photo Credit : X

गंभीर बीमारियों में योग असरदार

उन्होंने बताया, 'दिल्ली AIIMS की रिसर्च बताती है कि योग दिल और दिमाग की बीमारियों, महिलाओं की सेहत, मानसिक स्वास्थ्य और मोटापे को कम करने में अहम भूमिका निभाता है।.

Photo Credit : X

सरहदों से परे, सबके लिए है योग

पीएम मोदी बोले - योग अब सीमाओं से परे है, दिव्यांग हों या वैज्ञानिक, गांव के बच्चे हों या नेवी, एवरेस्ट से समुद्र तक हर जगह योग का संदेश फैल रहा है.

Photo Credit : X

वन अर्थ, वन हेल्थ के मायने

योग दिवस की थीम ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ दर्शाती है कि धरती के हर जीव की सेहत आपस में जुड़ी है. हमारी भलाई मिट्टी, जल, पशु-पक्षियों और पौधों की सेहत से जुड़ी है.

Photo Credit : X

विज्ञान से मिल रहा योग को बल

उन्होंने कहा - भारत योग को विज्ञान के जरिए और आगे बढ़ा रहा है. हम रिसर्च के जरिए योग को और सशक्त बना रहे है. हम ‘एविडेंस-बेस्ड थेरेपी’ को भी बढ़ावा दे रहे हैं.

Photo Credit : Image: PTI

दुनिया में योग की स्वीकार्यता

मोदी ने कहा - जब हमने संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का प्रस्ताव रखा, तो 175 देशों ने भारत का समर्थन किया. आज की दुनिया में इतनी एकजुटता सामान्य बात नहीं है.

Photo Credit : Image: X/@NarendraModi

योग बने वैश्विक जन आंदोलन

पीएम मोदी ने आह्वान किया - आइए, योग को जन आंदोलन बनाएं, जिससे हर व्यक्ति स्वस्थ, समाज तनावमुक्त और पूरी मानवता एकजुट हो सके.

Photo Credit : X