RCB 9 साल बाद और PBKS 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची हैं. यह RCB का चौथा और PBKS का दूसरा फाइनल है. PBKS ने अपना पहला फाइनल 2014 में खेला था, जिसमें वह KKR से हार गई थी.
RCB और PBKS ने IPL में 36 मैचों में 18-18 जीत हासिल की हैं. फाइनल में दोनों बराबरी की टक्कर में हैं, हालांकि पिछले 5 मैचों में RCB ने 4 जीतकर बढ़त बनाई है.
इस सीजन में RCB के लिए कोहली ने 14 मैचों में 614 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 55.82 और स्ट्राइक रेट 146.54 रहा. वे ऑरेंज कैप की दौड़ में हैं और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 21 विकेट लेकर शानदार गेंदबाज़ी की है. वे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों में चौथे नंबर पर हैं. क्वालीफायर-1 में पंजाब के खिलाफ 3/21 का प्रदर्शन निर्णायक रहा.
सुयश शर्मा ने आईपीएल 2025 में RCB के लिए 8 विकेट लिए हैं. क्वालीफायर-1 में पंजाब के खिलाफ 3/17 का प्रदर्शन उनकी सबसे अहम गेंदबाज़ी रही. उन्होंने अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया है.
श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में कप्तान पारी खेली है. टूर्नामेंट में उन्होंने 603 रन बनाकर पंजाब को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाया, क्वालीफायर-2 में नाबाद 87 रन की अहम पारी खेली.
प्रियांश ने अपने पहले आईपीएल सीजन में 183.55 के स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
आईपीएल 2025 में अर्शदीप ने 12 मैचों में 16 विकेट लेकर पंजाब के लिए अहम योगदान दिया है. उनकी यॉर्कर और डेथ ओवरों में सटीक गेंदबाजी ने उन्हें टीम का प्रमुख गेंदबाज बना दिया है.
पंजाब किंग्स के लिए युजवेंद्र चहल ने 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. दो बार 4 विकेट लेकर उन्होंने टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित की है. चोट के बावजूद वे स्पिन आक्रमण की अहम कड़ी बने रहे.