ISRO's Gaganyaan Mission
इसरो के गगनयान में बैठकर अंतरिक्ष की सैर करेंगे ये एस्ट्रोनॉट
इसरो के गगनयान में बैठकर अंतरिक्ष की सैर करेंगे ये एस्ट्रोनॉट
इसरो के गगनयान मिशन के लिए चार एस्ट्रोनॉट के नाम सामने आ गए हैं जो अंतरिक्ष में जाएंगे. इनमें एक नाम ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर का है.
फायटर पायलट नायर मूल रूप से केरल के पलक्कड़ के नेनमारा के रहने वाले हैं. पलक्कड़ के एनएसएस कालेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद साल 1999 में वह बतौर कमीशन अधिकारी एयरफोर्स में शामिल हुए.
फाइटर पायलट नायर को सुखोई विमान उड़ाने में महारत हासिल हैं. फिलहाल वह बेंगलुरु स्थित इसरो के एट्रोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
गगनयान मिशन के लिए चार 'अंतरिक्ष वीरों' में ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन का नाम भी शामिल हैं.
गगनयान मिशन के लिए चुने गए एट्रोनॉट में तीसरा नाम ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप का है. ग्रुप कैप्टन अंगद ने रूस में 13 महीनों तक ट्रेनिंग ली है.
गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष में भारत का झंडा फहराने के लिए शुभांशु शुक्ला भी जाने वाले हैं. विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला ने भी बाकी तीनों एस्ट्रोनॉट के साथ रूस की राजधानी मास्को के यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ली है.