Kia Syros के किस वेरिएंट की कितनी है कीमत

फरवरी महीने की शुरूआत में किआ ने अपनी बेहद खास SUV- Kia Syros लॉन्च की. भारतीय बाजार में नई कार पांच ट्रिम - HTK, HTK(O), HTK+, HTX, HTX+ और आठ कलर विकल्प में उपलब्ध है.

Kia Syros की कीमत

बाजार में Kia Syros पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध है. Syros पेट्रोल की कीमत 8.99 लाख से 15.99 लाख के बीच और Syros डीजल वेरिएंट 10.99-16.99 लाख रुपये (एक्सशोरूम) कीमत पर उपलब्ध है.

ट्रिम के हिसाब से कीमत

Kia Syros HTK ट्रिम की कीमत 8,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. ट्रांसमिशन विकल्प के आधार पर यह कार अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है.

ट्रिम के हिसाब से कीमत

इसी तरह Kia Syros HTK (O) ट्रिम की कीमत 9,99,900 रुपये से शुरू है.

ट्रिम के हिसाब से कीमत

Kia Syros HTK+ ट्रिम की कीमत 11,49,900 रुपये से शुरू है.

ट्रिम के हिसाब से कीमत

Kia Syros HTX ट्रिम की कीमत 13,29,900 रुपये से और HTX+ ट्रिम की कीमत 15,99,900 रुपये शुरू है.

अनोखे लुक वाली किआ सिरोस में मिलते हैं कई दमदार फीचर्स

किआ ने इस महीने 1 फरवरी को अपनी सिरोस लॉन्च की. अनोखे लुक वाली SUV में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं. जिनमें ट्रिनिटी पैनोरमिक डुअल-स्क्रीन सेटअप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, पावर ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS लेवल 2, 360 कैमरा, 6 एयरबैग शामिल हैं.

Kia Syros का पहला यूनिट इस दिन हुआ था रोल ऑउट

किआ ने 16 जनवरी 2025 को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट से अपनी नई SUV किआ सिरोस के पहले यूनिट को रोल ऑउट किया था.

Photo Credit : Kia