Maha Kumbh Mela Stampede: महाकुंभ भगदड़ में कैसे हैं हालात, तस्वीरों की जुबानी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए और इसमें भारी जानमाल का नुकसान हुआ है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए और इसमें भारी जानमाल का नुकसान हुआ है.
मंगलवार देर रात प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए और इसमें भारी संख्या में जान माल का नुकसान हुआ है.
मौनी अमावस्या के मौके पर दूसरे शाही स्नान (अमृत स्नान) के लिए बुधवार को 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ मेले में पहुंचे.
सीएम आदित्यनाथ ने कहा - बड़ी संख्या में लोग संगम नोज की ओर बढ़ रहे थे तब अखाड़ा मार्ग पर भगदड़ मच गई.
प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को लांघने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया.
मंगलवार देर रात 1 से 2 बजे के बीच संगमनगरी में भगदड़ मची.
DIG महाकुंभ वैभव कृष्णा ने ANI को बताया कि भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. जिनमें से 25 की पहचान की गई है. घटना में 60 घायल हुए हैं. हादसे के 16 घंटे बाद प्रशासन ने यह आंकड़ा जारी किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ‘हादसे’ को ‘अत्यंत दुखद’ करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
आज देर रात महाकुंभ मेले में भगदड़ मच गई थी. फिलहाल संगम तट पर अमृत स्नान जारी है.