Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO सिर्फ 7.5 लाख में लॉन्च
Mahindra XUV 3XO सिर्फ 7.5 लाख में लॉन्च
Mahindra XUV300 की अपडेटेड वर्जन न सिर्फ XUV 3XO जैसे आकर्षक नाम के साथ आई है, बल्कि इसके एक्सटीरियर-इंटीरियर में ढेरों बदलाव किए गए हैं. साथ हीं तमाम नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS जैसे फीचर मिलते हैं. इसके अलावा कार में 360 डिग्री कैमरा, लार्ज इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर जैसी ढेरों खूबियां हैं.
Mahindra XUV 3XO को पांच ट्रिम लेवल के 15 से अधिक वेरिएंट में पेश किया गया है.
Mahindra XUV 3XO के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा कार में 1.2 लीटर T-GDi और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प भी मिलते हैं.
नई कॉम्पैक्ट SUV के बेस वेरिएंट (मैनुअल) की कीमत 7.49 लाख से शुरू होकर टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट 15.49 लाख तक जाती है.
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली Mahindra XUV 3XO की कीमत 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Mahindra XUV 3XO को रेड, वाइट, येलो समेत 8 आकर्षक कलर विकल्प और कई डुअल कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है. यह लुक और डिजाइन के मामले में काफी जबरदस्त है.
इसमें 17 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं.
ये कार 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, 4 डिस्क ब्रेक्स जैसे 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है.
कंपनी का दावा है कि ये SUV सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
यह कार एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल में 17.96 किमी से 21.2 किमी तक माइलेज देने में सक्षम है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली डीजल इंजन कार प्रति लीटर 21.2 किमी की माइलेज दे सकती है.