Maruti Suzuki e Vitara सितंबर में होगी लॉन्च

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV ई विटारा (Suzuki e Vitara) इसी साल सितंबर में लॉन्च होगी. चालू वित्त वर्ष में कंपनी 70,000 EV बनाने वाली है.

Apr 25, 2025, 06:59 PM
Photo Credit : Image: Maruti Suzuki

ई-विटारा के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मारुति की एंट्री

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara को इस साल सितंबर के अंत तक लॉन्च करने जा रही है. इसी के साथ हीं कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रख देगी.

Photo Credit : Maruti Suzuki

70 हजार गाड़ियां बनाने का है लक्ष्य

कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 70,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का तैयार करना है, जिनमें से अधिकतर गाड़ियां 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाएंगी.

Photo Credit : Financial Express

e Vitara में होंने दो बैटरी विकल्प

e Vitara दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी – 49 kWh और 61 kWh. बेस वेरिएंट में 142 bhp पावर और 189 Nm टॉर्क है, जबकि टॉप वेरिएंट में डुअल मोटर सेटअप और Suzuki AllGrip ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम होगा.

Photo Credit : Financial Express

10 साल की मिलेगी वारंटी

कंपनी 10 साल या 16 लाख किमी तक की बैटरी वारंटी भी देने की तैयारी कर रही है, जो ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगी.

Photo Credit : Financial Express

बढ़ेगा मुकाबला

e Vitara के लॉन्च से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और ग्राहकों को एक नया विकल्प मिलेगा.

Photo Credit : Financial Express

बिक्री बढ़ाने पर कंपनी का जोर

घरेलू बाजार में छोटी कारों की मांग में कमी के बावजूद, मारुति सुजुकी ग्लोबल मार्केट में EVs के जरिए अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है.

Photo Credit : Financial Express

कंपनी ने विदेशी बाजारों में कितनी भेजी गाड़ियां

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने बताया कि कंपनी ने पिछले साल 332 लाख गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले साल की तुलना में 17.5% अधिक है.

Photo Credit : Financial Express

छोटी गाड़ियां की बिक्री बढ़ने की उम्मीद

भारतीय बाजार में छोटी कारों की गिरती बिक्री चिंता का विषय है, और ऑटो सेक्टर में सुधार के लिए छोटी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी जरूरी है.

Photo Credit : Financial Express