MI vs RR
वानखेड़े में जीत का स्वाद चखेगी मुंबई, जानिए राजस्थान के खिलाफ रिकॉर्ड
वानखेड़े में जीत का स्वाद चखेगी मुंबई, जानिए राजस्थान के खिलाफ रिकॉर्ड
मुंबई और राजस्थान के बीच IPL में अब तक 28 बार भिड़ंत हो चुकी हैं.
राजस्थान के खिलाफ 28 में से 15 मुकाबले मुंबई ने जीते हैं यानी मुंबई इंडियंस का पलड़ा अबतक आइपीएल में इस टीम के खिलाफ भारी रहा है.
राजस्थान ने मुंबई को 13 मैचों में हराया है.
IPL 2024 में राजस्थान 2 मुकाबले जीत कर प्वाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है. आज संजू सैमसन के कंप्तानी में टीम अपनी तीसरा मुकाबला मुंबई के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में खेलने उतरेगी.
इस सीजन में मुंबई भी अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी और वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान को मात देकर जीत का स्वाद चखना चाहेगी. हालांकि ये इतना आसान नहीं होगा.
मुंबई और राजस्थान, दोनों टीमें आज शाम 29वीं बार आमने-सामने होंगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच अब से कुछ देर में (शाम 7:30 बजे से) खेला जाएगा. राजस्थान की टीम शानदार फॉर्म में है.
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका
MI vs RR मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकता हैं. यहां हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषा में कॉमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं.