FASTag Annual Pass: 3000 रु में सालभर हाईवे टोल की छुट्टी

Jun 18, 2025, 03:50 PM

निजी गाड़ियों के लिए एनुअल पास जल्द

हाईवे पर सफर करने वाले निजी कार, जीव और वैन मालिकों के लिए सरकार ने नई FASTag एनुअल पास पेश करने की घोषणा की.

Photo Credit : Image: IE

3000 रुपये मे मिलेगा पास

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कार, जीप और वैन जैसे नॉन कॉमर्शियल निजी वाहनों के लिए इस साल 15 अगस्त से 3000 रुपये में FASTAG एनुअल पास मिलेगा.

Photo Credit : PTI

सालभर में 200 ट्रिप तक होगी वैलिड

निजी कार, जीप और वैन के लिए शुरू हो रही FASTab एनुअल पास एक साल या 200 ट्रिप तक (जो पहले हो) वैलिड होगी.

बार-बार टोल पेमेंट का झंझट खत्म

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस नए स्कीम से टोल प्लाजा पर बार-बार पेमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी और यात्रा को सरल और बिना रुकावट के बनाया जाएगा.

इन कार मालिकों के लिए फायदेमंद

यह पास विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा जो रोजाना 60 किमी के दायरे में टोल प्लाजा से गुजरते हैं और टोल पर लगने वाले एक्स्ट्रा खर्च और ट्रैफिक से परेशान होते हैं.

कैसे मिलेगा एनुअल पास?

एनुअल पास को राजमार्ग यात्रा ऐप के जरिए एक्टिवेट और रिन्यू किया जा सकेगा. इसके अलावा निजी कार मालिकों के लिए NHAI और MoRTH की वेबसाइट्स भी ये सुविधा उपलब्ध कराए जाएगी.

पूरे देश में होगा वैलिड!

मौजूदा 340 रुपये वाले मंथली पास के मुकाबले यह नया एनुअल पास ज्यादा किफायती होगा क्योंकि यह पूरे देश में वैलिड रहेगा और यात्रा को आसान और सस्ता बनाएगा.

Photo Credit : Image: IE

मौजूदा FASTag सिस्टम के साथ करेगा काम

यह पास मौजूदा FASTag सिस्टम के साथ काम करेगा, और वैधता खत्म होने पर इसे रिन्यू कराया जा सकेगा.