NPS, SCSS, PPF या एसआईपी, किसमें ज्यादा फायदा?

वेब स्टोरीज : NPS, SCSS, PPF या म्यूचुअल फंड SIP, बड़ा रिटायरमेंट फंड जुटाने में कौन सा निवेश विकल्प बेहतर है, यहां दिए गए पहलुओं को समझकर आप फैसला कर सकते हैं.

रिटायरमेंट प्लान क्यों हैं जरूरी?

रिटायरमेंट के बाद वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए नौकरी में रहते हुए प्लानिंग करना जरूरी है ताकि बुढ़ापे में रेगुलर कैशफ्लो बनी रहे.

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए बेहतर विकल्प ?

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए NPS, SCSS, PPF, Mutual SIP जैसे कई विकल्प मौजूद हैं. इनमें बेहतर विकल्प कौन सा है इसका फैसला ब्याज दर, रिटर्न जैसे पहलुओं को समझकर कर सकते हैं.

Mutual Fund SIP पर कितना रिटर्न?

एसआईपी में मार्केट रिस्क होता हैं, लेकिन इसने बीते कुछ सालों में सालाना 12-15% रिटर्न दिया है.

NPS में निवेश पर कितना रिटर्न?

NPS एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है. इसमें आमतौर पर निवेशकों को 8% से 10% तक रिटर्न मिला.

SCSS में कितना रिटर्न?

SCSS एक सरकारी योजना है, इसे विशेष रूप से 60 से ऊपर वालों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें निवेश पर लोगों को सालाना 8.20 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है.

PPF पर कितना मिल रहा है रिटर्न?

PPF एक सरकारी स्कीम है. इसकी प्राइमरी लॉक-इन पीरियड 15 साल है. इसे 5 सालों के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है. इसमें निवेश पर सालाना 7.10 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है

10000 रुपये की SIP से 20 साल में कितना बनेगा फंड?

10000 रुपये से SIP शुरू करके रिटायरमेंट के लिए 20 साल में 70 से 80 लाख रुपये जुटाया जा सकता है. इसमें सालाना 10% रिटर्न के हिसाब करीब 76 लाख रुपये जोड़ा जा सकता है.

NPS और PPF में निवेश पर 20 साल बाद कितने मिलेंगे रुपये?

NPS में निवेश पर औसतन 9% के रिटर्न से 20 साल में करीब 66 रुपये और PPF में निवेश पर 20 साल बाद 7.10% ब्याज दर के हिसाब से कुल मैच्योरिटी वैल्यू लगभग 52 लाख रुपये की हो सकती है.