OTT Releases This Week: इस हफ्ते बोरियत दूर करेंगी ये नई ओटीटी रिलीज

Photo Credit : Social Media

इस हफ्ते OTT पर मजा ही मजा

19 से 25 मई के बीच कुछ मजेदार नई फिल्में-सीरीज OTT पर आ रही हैं. इनमें कॉमेडी, थ्रिलर, रोमांस सब कुछ मिलेगा. बोर हो रहे हैं तो ये लिस्ट जरूर देखें.

Photo Credit : Social Media

23 मई को रिलीज हो रही है HUNT

कहानी: एक फॉरेंसिक डॉक्टर एक लापता एनेस्थीसिया छात्रा के कंकाल अवशेषों की जांच करती है, जिससे उसके जीवन में अप्रत्याशित मोड़ आते हैं.

Netflix पर 23 मई से दिखेगी Prom Queen

कहानी: शैडिसाइड हाई की 'आईटी गर्ल्स' प्रॉम क्वीन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, लेकिन एक अजीब उम्मीदवार के आने के बाद, कुछ लड़कियां गायब होने लगती हैं.

Netflix पर 22 मई से आ रही है Sirens

कहानी: डेवोन अपनी बहन सिमोन के नए बॉस के साथ अजीब रिश्ते को लेकर चिंतित है और हस्तक्षेप करने का निर्णय लेती है.

Abhilasham 23 मई से Prime Video पर

कहानी: दो बचपन के दोस्त समय के साथ अलग हो जाते हैं, लेकिन जब उनकी किस्मतें मिलती हैं, तो वे अपनी दोस्ती को दूसरा मौका देते हैं.

Tentkotta पर 23 मई से Sumo

कहानी: एक सुमो पहलवान, जो अपनी याददाश्त खो बैठता है, चेन्नई में बहकर आता है और स्थानीय लोगों द्वारा अपनाया जाता है.

JioHotstar पर 22 मई से Heart Beat

कहानी: रीना, जो अब एक पूर्ण डॉक्टर बन चुकी है, अस्पताल में नई चुनौतियों और पुराने रिश्तों का सामना करती है.

सबसे पहले आप किसे देखना चाहेंगे?

इनमें से कौन-सी फिल्म या सीरीज आप सबसे पहले देखना चाहेंगे?