19 से 25 मई के बीच कुछ मजेदार नई फिल्में-सीरीज OTT पर आ रही हैं. इनमें कॉमेडी, थ्रिलर, रोमांस सब कुछ मिलेगा. बोर हो रहे हैं तो ये लिस्ट जरूर देखें.
कहानी: एक फॉरेंसिक डॉक्टर एक लापता एनेस्थीसिया छात्रा के कंकाल अवशेषों की जांच करती है, जिससे उसके जीवन में अप्रत्याशित मोड़ आते हैं.
कहानी: शैडिसाइड हाई की 'आईटी गर्ल्स' प्रॉम क्वीन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, लेकिन एक अजीब उम्मीदवार के आने के बाद, कुछ लड़कियां गायब होने लगती हैं.
कहानी: डेवोन अपनी बहन सिमोन के नए बॉस के साथ अजीब रिश्ते को लेकर चिंतित है और हस्तक्षेप करने का निर्णय लेती है.
कहानी: दो बचपन के दोस्त समय के साथ अलग हो जाते हैं, लेकिन जब उनकी किस्मतें मिलती हैं, तो वे अपनी दोस्ती को दूसरा मौका देते हैं.
कहानी: एक सुमो पहलवान, जो अपनी याददाश्त खो बैठता है, चेन्नई में बहकर आता है और स्थानीय लोगों द्वारा अपनाया जाता है.
कहानी: रीना, जो अब एक पूर्ण डॉक्टर बन चुकी है, अस्पताल में नई चुनौतियों और पुराने रिश्तों का सामना करती है.
इनमें से कौन-सी फिल्म या सीरीज आप सबसे पहले देखना चाहेंगे?