भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां गर्मियों में भी मौसम ठंडा और सुहाना रहता है. ये जगहें गर्मी से बचने और आराम करने के लिए आइडियल हैं (वेब स्टोरीज)
लद्दाख को भारत का "शीत मरुस्थल" कहा जाता है. मई से सितंबर तक यहां बर्फ पिघलती है और रास्ते खुलते हैं. यह समय ट्रैकिंग, बाइकिंग और घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है.
मनाली, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू घाटी में बसा एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है. हरे-भरे जंगल, तेज़ नदियां और ठंडा मौसम इसे हनीमून, एडवेंचर और शांत छुट्टियों के लिए आइडियल बनाते हैं.
शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी और ब्रिटिश काल की ग्रीष्मकालीन राजधानी, अपने औपनिवेशिक भवनों और सुंदर मौसम के कारण मार्च से जून तक घूमने के लिए बेहद पसंद किया जाता है.
कर्नाटक का कूर्ग, जिसे "भारत का स्कॉटलैंड" कहा जाता है, गर्मियों में 15°C से 28°C के सुहावने मौसम में ट्रेकिंग, कॉफी बागानों और शांत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है.
केरल का मुन्नार, पश्चिमी घाटों में बसा एक हिल स्टेशन है, जो चाय बागानों, धुंध से ढकी पहाड़ियों और झरनों के लिए मशहूर है। गर्मियों में 15°C से 25°C तक का ठंडा मौसम इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए आइडियल बनाता है.
पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग, "पहाड़ों की रानी" कहलाता है। यहां के चाय बागान, कंचनजंगा का दृश्य और 10°C से 20°C का सुहावना मौसम इसे गर्मियों की बेहतरीन सैरगाह बनाते हैं.
नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा ऊटी "हिल स्टेशनों की रानी" कहा जाता है। यहां की हरी-भरी चाय की घाटियां, शांत झीलें और 12°C से 25°C का ठंडा मौसम गर्मियों में घूमने के लिए आइडियल है.
गंगटोक, सिक्किम की राजधानी, खूबसूरत पहाड़ियों और मठों से घिरा एक मनमोहक हिल स्टेशन है. 10°C से 22°C के ठंडे मौसम में यह पूर्वी हिमालय घूमने और रोमांचक गतिविधियों के लिए शानदार जगह है.
शिलॉन्ग, जिसे "पूर्व का स्कॉटलैंड" कहा जाता है, पहाड़ियों, झीलों और झरनों का सुंदर मेल है. 12°C से 24°C तक के ठंडे मौसम और हल्की फुहारों के साथ यह गर्मियों में घूमने के लिए एक ताज़गी भरा ठिकाना है.
माउंट आबू, राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो गर्मियों में रेगिस्तानी गर्मी से राहत देता है. 20°C से 33°C तापमान, शांत नक्की झील और दिलवाड़ा जैन मंदिर इसे खास बनाते हैं.