Top Summer Destinations: गर्मियों में इन जगहों की सैर का है अलग ही मजा

May 23, 2025, 06:51 PM
Photo Credit : Gemini

गर्मी में इन जगहों का सुहाना रहता है मौसम

भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां गर्मियों में भी मौसम ठंडा और सुहाना रहता है. ये जगहें गर्मी से बचने और आराम करने के लिए आइडियल हैं (वेब स्टोरीज)

Photo Credit : gemini

लद्दाख

लद्दाख को भारत का "शीत मरुस्थल" कहा जाता है. मई से सितंबर तक यहां बर्फ पिघलती है और रास्ते खुलते हैं. यह समय ट्रैकिंग, बाइकिंग और घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है.

Photo Credit : Gemini

मनाली

मनाली, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू घाटी में बसा एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है. हरे-भरे जंगल, तेज़ नदियां और ठंडा मौसम इसे हनीमून, एडवेंचर और शांत छुट्टियों के लिए आइडियल बनाते हैं.

Photo Credit : Gemini

शिमला

शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी और ब्रिटिश काल की ग्रीष्मकालीन राजधानी, अपने औपनिवेशिक भवनों और सुंदर मौसम के कारण मार्च से जून तक घूमने के लिए बेहद पसंद किया जाता है.

Photo Credit : Gemini

कूर्ग, कर्नाटक

कर्नाटक का कूर्ग, जिसे "भारत का स्कॉटलैंड" कहा जाता है, गर्मियों में 15°C से 28°C के सुहावने मौसम में ट्रेकिंग, कॉफी बागानों और शांत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है.

Photo Credit : Gemini

मुन्नार, केरल

केरल का मुन्नार, पश्चिमी घाटों में बसा एक हिल स्टेशन है, जो चाय बागानों, धुंध से ढकी पहाड़ियों और झरनों के लिए मशहूर है। गर्मियों में 15°C से 25°C तक का ठंडा मौसम इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए आइडियल बनाता है.

Photo Credit : Gemini

दार्जिलिंग

पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग, "पहाड़ों की रानी" कहलाता है। यहां के चाय बागान, कंचनजंगा का दृश्य और 10°C से 20°C का सुहावना मौसम इसे गर्मियों की बेहतरीन सैरगाह बनाते हैं.

Photo Credit : Gemini

ऊटी

नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा ऊटी "हिल स्टेशनों की रानी" कहा जाता है। यहां की हरी-भरी चाय की घाटियां, शांत झीलें और 12°C से 25°C का ठंडा मौसम गर्मियों में घूमने के लिए आइडियल है.

Photo Credit : Gemini

गंगटोक

गंगटोक, सिक्किम की राजधानी, खूबसूरत पहाड़ियों और मठों से घिरा एक मनमोहक हिल स्टेशन है. 10°C से 22°C के ठंडे मौसम में यह पूर्वी हिमालय घूमने और रोमांचक गतिविधियों के लिए शानदार जगह है.

Photo Credit : Gemini

शिलॉन्ग

शिलॉन्ग, जिसे "पूर्व का स्कॉटलैंड" कहा जाता है, पहाड़ियों, झीलों और झरनों का सुंदर मेल है. 12°C से 24°C तक के ठंडे मौसम और हल्की फुहारों के साथ यह गर्मियों में घूमने के लिए एक ताज़गी भरा ठिकाना है.

Photo Credit : Gemini

माउंट आबू

माउंट आबू, राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो गर्मियों में रेगिस्तानी गर्मी से राहत देता है. 20°C से 33°C तापमान, शांत नक्की झील और दिलवाड़ा जैन मंदिर इसे खास बनाते हैं.

Photo Credit : Gemini