Realme GT Launched: इन ग्राहकों को 10000 रुपये सस्ते में मिल रहा नया फोन

May 27, 2025, 06:54 PM
Photo Credit : Realme

Realme GT सीरीज पर मिल रहा 10000 रु तक डिस्काउंट

नए फोन की लॉन्चिंग के साथ रियलमी ने अपने GT सीरीज का विस्तार किया. नए Realme GT 7 फोन पर 10 हजार तक बचत करने का मौका है.

Photo Credit : Realme

नई डिवाइस फोन तगड़ी बैटरी, दमदार चिप से है लैस

realme GT 7 एक दमदार चिप सेट, AI-स्मार्ट, और गेमिंग-फ्रेंडली फोन है, जिसमें बेहतरीन कूलिंग, जबरदस्त डिस्प्ले और तगड़ी बैटरी दी गई है.

Photo Credit : Realme

30 मई से GT 7 की सेल

Realme GT 7 में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट है. दावा है कि इस दमदार चिप के साथ आने वाला ये हैंडसेट भारत का पहला है. शानदार डिस्प्ले वाले फोन में दो सेल वाली 3500mAh की बैटरी है, जो मिलाकर लगभग 7000mAh की बनती है.

Photo Credit : realme

कीमत 39,999 रुपये से शुरू

लेटेस्ट तकनीक और एडवांस डिजाइन वाले Realme GT 7 फोन की कीमत 39,999 से 46,999 रुपये के बीच है. GT 7 फोन दो कलर विकल्प - IceSense Blue और IceSense Black में मिलेंगे.

Photo Credit : Realme

Realme GT 7T की कीमत

GT सीरीज में एक और नया 7T मॉडल लॉन्च किया गया है. स्टोरेज-रैम और कलर वेरिएंट के हिसाब 3 विकल्प में आने वाले नए फोन की कीमत 39,999 से 46,999 रुपये के बीच है.

Photo Credit : Realme

GT 7 Dream Edition भी आएगा

GT 7 Dream Edition को Aston Martin के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है, जिसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है. इसकी कीमत 49,999 रुपये है और बिक्री 13 जून से शुरू होगी.

Photo Credit : Realme

लॉन्च के साथ बुकिंग शुरू

लॉन्च के साथ ही Realme GT 7 सीरीज की अमेजन पर प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे 999 रुपये में बुक किया जा सकता है.

Photo Credit : Amazon

पैसे बचाने का मौका

लेटेस्ट फोन गेमिंग के लिहाज से बेहतर है. इसमें तगड़ी बैटरी. दमदार चिप और जबरदस्त डिस्प्ले दिया गया है. Realme यूजर्स को GT 7 पर 10 हजार और Non-Realme यूजर्स को 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Photo Credit : Realme