Read Full Story
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक सुरक्षित निवेश योजना है जो गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है.
Read Full Story
योजना में 7.4% सालाना ब्याज है. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख, ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.
Read Full Story
POMIS : अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1,000 रुपये का निवेश जरूरी है.
Read Full Story
POMIS में 5 साल की मैच्योरिटी होती है, मैच्योरिटी के बाद इसे नए ब्याज दर पर आगे बढ़ा सकते हैं.
Read Full Story
15 लाख जमा पर 7.4 फीसदी रेट पर सालाना ब्याज 1,11,000 रुपये यानी मंथली ब्याज 9250 रुपये होगा.
Read Full Story
9 लाख जमा पर 7.4 फीसदी रेट पर सालाना ब्याज 66,600 रुपये यानी मंथली ब्याज 5,550 रुपये होगा.
Read Full Story
MIS में जमा पैसों पर जो सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने काउंट में आएगा.
Read Full Story