Income : हर महीने अकाउंट में आएंगे 9000 रुपये, रेगुलर इनकम के लिए पोस्‍ट ऑफिस का बेस्‍ट प्‍लान है MIS

Photo Credit : Freepik

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक सुरक्षित निवेश योजना है जो गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है.

Photo Credit : Pixabay

योजना में 7.4% सालाना ब्याज है. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख, ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.

Photo Credit : Freepik

POMIS : अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1,000 रुपये का निवेश जरूरी है.

Photo Credit : Freepik

POMIS में 5 साल की मैच्योरिटी होती है, मैच्योरिटी के बाद इसे नए ब्याज दर पर आगे बढ़ा सकते हैं.

Photo Credit : Pixabay

15 लाख जमा पर 7.4 फीसदी रेट पर सालाना ब्याज 1,11,000 रुपये यानी मंथली ब्याज 9250 रुपये होगा.

Photo Credit : pixabay

9 लाख जमा पर 7.4 फीसदी रेट पर सालाना ब्याज 66,600 रुपये यानी मंथली ब्याज 5,550 रुपये होगा.

Photo Credit : Pixabay

MIS में जमा पैसों पर जो सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने काउंट में आएगा.

Photo Credit : Pixabay