Rule 72 से जानिए आपका पैसा कब होगा डबल

Apr 20, 2025, 05:46 PM
Photo Credit : (Image: Pixabay, ChatGPT)

क्या है रूल ऑफ 72

रूल ऑफ 72 एक सरल फॉर्मूला है जो आपको यह अनुमान लगाने में मदद करता है कि तय ब्याज दर पर आपका निवेश कितने समय में डबल हो जाएगा.

सिंपल कैलकुलेशन मिलेगा सही जवाब

इस फॉर्मूले के अनुसार, आपको 72 को उस ब्याज दर से विभाजित करना होता है जो आपको आपके निवेश पर मिल रही है, जिससे आपको वर्षों की संख्या मिलती है जिसमें आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।

Photo Credit : Freepik

6% ब्याज पर कितने समय में पैसा होगा डबल

अगर किसी ऐसी स्कीम में पैसा लगाएं हैं, जहां सालाना 6% ब्याज दर है, तो आपका पैसा कितने 12 साल में डबल हो जाएगा (ये है कैलकुलेशन - 72/6 = 12 साल).

7.5% ब्याज पर इतने दिन में होगा पैसा डबल

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 7.5% ब्याज दर पर निवेश करने पर, आपका पैसा लगभग 9 साल 7 महीने में दोगुना हो सकता है.

Photo Credit : Freepik

8% ब्याज पर कितने समय में पैसा होगा डबल

इसी तरह, अगर कोई बैंक एफडी स्कीम पर 8% सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है, तो आपका पैसा 9 साल में दोगुना हो जाएगा (ये है कैलकुलेशन - 72/8 = 9 साल).

Photo Credit : FE File

24% ब्याज पर डबल पैसा होने कितना समय लगेगा

अगर ब्याज दर 24% है, तो आपका पैसा केवल 3 साल में दोगुना हो जाएगा (ये है कैलकुलेशन - 72/24 = 3 वर्ष).

Photo Credit : Pixabay

इन स्कीम पर लागू होता है रूल 72

ये नियम बैंक, पोस्ट ऑफिस, म्यूचुअल फंड या किसी भी निवेश स्कीम पर लागू होता है. हालांकि नतीजे करीब-करीब सटीक होते हैं, लेकिन इनमें थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है.

निवेश में मददगार है रूल 72

यह फॉर्मूला बैंक, पोस्ट ऑफिस, म्यूचुअल फंड या किसी भी निवेश स्कीम पर लागू होता है और निवेशकों को निवेश की योजना बनाने में मदद करता है.

निवेश में मदद करता है रुल 72

यह नियम निवेशकों को स्मार्ट इनवेस्टर बनने में मदद करता है और उन्हें निवेश के लिए एक स्पष्ट योजना बनाने में मदद करता है.

Photo Credit : Image : Freepik