SCSS में 5 + 3 + 3 का है स्पेशल रूल, आजीवन 20,500 रुपये मंथली होगी इनकम

May 21, 2025, 04:41 PM
Photo Credit : Freepik

SCSS में 5 साल की मैच्योरिटी

SCSS को 5 साल मैच्योरिटी के बाद 3-3 साल के लिए कितनी बार भी एक्सटेंड कर सकते हैं.

Photo Credit : AI Generated

SCSS Interest Rate

SCSS पर 8.2% सालाना ब्याज है, जो स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में सबसे अधिक है.

Photo Credit : Pixabay

SCSS Intertest Payment

SCSS : अधिकतम डिपॉजिट पर हर 3 महीने पर 61,500 रुपये ब्याज मिलेगा.

Photo Credit : Pixabay

SCC Regular Income

एक्सटेंशन रूल का फायदा उठांए तो ये रेगुलर अनकम आजीवन होगी.

Photo Credit : File Pic

SCSS safe investment

सीनियर सिटीजंस के लिए यह स्कीम सबसे सुरक्षित और लाभकारी मानी जाती है.

Photo Credit : Pixabay

maximum scss account

पति-पत्नी अलग-अलग अकाउंट खोलकर इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.

Photo Credit : AI Generated

SCSS Maturity Amount

ब्याज का पैसा न निकालें तो वह भी मूलधन के साथ खाते में जमा रहता है.

Photo Credit : Freepik

Retirement Program

SCSS एक सरकारी रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम की तरह है.

Photo Credit : Pixabay