Best Airport Lounge Card: एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए ये हैं बेस्ट डेबिट कार्ड

May 17, 2025, 07:13 PM

बैंक से जरूर पूछ लें

डेबिट कार्ड लेने से पहले बैंक से पूछ लें कि लाउंज में एंट्री के लिए कोई फीस तो नहीं है, क्योंकि कुछ कार्ड ये सुविधा फ्री में देते हैं और कुछ चार्ज के साथ.

HDFC Millennia Debit Card

HDFC Millennia Debit Card साल में चार बार लाउंज एक्सेस देता है.

Photo Credit : Freepik

InterMiles HDFC Signature Debit Card

InterMiles HDFC Signature Debit Card साल में पांच बार इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस ऑफर करता है.

Photo Credit : Freepik

ICICI Bank Sapphiro Debit Card

ICICI Bank Sapphiro Debit Card हर तिमाही चार बार लाउंज एक्सेस देता है.

Photo Credit : AI generated

Axis Bank Burgundy Debit Card

Axis Bank Burgundy Debit Card के साथ साल में 12 बार लाउंज एक्सेस मिलता है.

Photo Credit : AI Image by Gemini

SBI Platinum International Debit Card

SBI Platinum International Debit Card चुनिंदा घरेलू एयरपोर्ट्स के लाउंज में फ्री एंट्री का ऑफर करता है.

Photo Credit : Pixabay

लाउंज में मिलती है VIP सुविधा

एयरपोर्ट लाउंज में कई सुविधाएं जैसे आरामदायक बैठने की जगह, खाना-पानी, फ्री Wi-Fi, चार्जिंग पॉइंट, साफ-सुथरे washroom मिलती है.

Photo Credit : Freepik

इन बातों का रखें ध्यान

कार्ड्स के फीचर्स और ऑफर्स समय-समय पर बदल सकते हैं, इसलिए कार्ड का चयन करने से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करना आवश्यक है.