Credit Card: इन क्रेडिट कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज में मिलेगी फ्री एंट्री

वेब स्टोरीज : कई क्रेडिट कार्ड फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के साथ आते हैं. अक्सर उड़ान भरने वाले ऐसे कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे बचा सकते हैं. यहां एक लिस्ट दी गई है.

Photo Credit : Freepik

फ्री में मिलेगी VIP सर्विस

फ्री लाउंज एक्सेस वाले क्रेडिट कार्ड से एयरपोर्ट पर शांत वातावरण में आराम से बैठने के लिए चेयर, फ्री खाने-पीने की चीजें और वाई-फाई की सुविधा का आनंद लिया जा सकता है.

Photo Credit : Freepik

Axis Atlas Credit Card

Axis Atlas क्रेडिट कार्ड 5000 रुपये के ज्वॉइनिंग और एन्युअल चार्ज के साथ आता है. इस कार्ड के जरिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज में 18 और 12 बार फ्री एंट्री मिलती है.

Photo Credit : Freepik

YES Bank Marquee

YES Bank Marquee कार्ड का ज्वॉइनिंग चार्ज 9999 रुपये है, और एन्युअल चार्ज 4999 रुपये है, जो 10 लाख रुपये खर्च करने पर माफ हो सकता है. इस कार्ड से इंटरनेशनल लाउंज का अनलिमिटेड इस्तेमाल किया जा सकता है.

AU Ixigo Credit Card

AU Ixigo क्रेडिट कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों के भीतर 1000 रुपये खर्च करने पर एन्युअल फीस माफ हो जाती है. साथ ही हर तिमाही 20,000 रुपये खर्च करने पर 16 बार फ्री लाउंज एंट्री मिलती है.

Photo Credit : Pixabay

HDFC Regalia Gold

HDFC Regalia Gold का ज्वॉइनिंग और एन्युअल चार्ज 2500 रुपये है, और 4 लाख से अधिक खर्च करने पर एन्युअल चार्ज माफ हो सकता है. यह कार्ड साल में 12 बार फ्री लाउंज एंट्री की सुविधा देता है.

Photo Credit : (Image : Pixabay)

SBI Card Elite

SBI Card Elite का एन्युअल चार्ज 4999 रुपये है. इस कार्ड के जरिए डोमेस्टिक लाउंज में एक तिमाही में 2 बार फ्री और इंटरनेशनल लाउंज में साल में 6 बार फ्री एंट्री की सुविधा मिलती है.

Photo Credit : Pexels

HDFC Tata Neu Infinity

HDFC Tata Neu Infinity कार्ड के जरिए डोमेस्टिक लाउंज में साल में 8 बार फ्री विजिट्स और इंटरनेशनल लाउंज में 4 बार फ्री विजिट्स मिलती है.

Photo Credit : Image : Pixabay

Marriott Bonvoy HDFC

Marriott Bonvoy HDFC कार्ड का ज्वॉइनिंग और एन्युअल चार्ज 3000 रुपये है, और यह कार्ड डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज में 12 बार फ्री विजिट्स की सुविधा देता है.