High Return : ये स्कीम 25 साल से देती आ रही है 19% सालाना SIP रिटर्न

Photo Credit : Pixabay

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड करीब 25 साल पुराना हो चुका है. इस दौरान, इस फंड ने SIP निवेशकों को लगभग 19% सालाना रिटर्न दिया है.

Photo Credit : Pixabay

मिस्टर अंकित (काल्पनिक नाम) ने इस फंड में 3000 रुपये की मासिक SIP शुरू की थी, जो अब 1.58 करोड़ रुपये में बदल गई है. यह करीब 18.98% की एनुअलाइज्ड रिटर्न से संभव हुआ है.

Photo Credit : Freepik

अगर किसी ने इस फंड में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी वर्तमान में वैल्यू करीब 21 लाख रुपये हो गई होती. यह दर्शाता है कि लम्प सम निवेश पर भी फंड ने लगभग 13% सालाना रिटर्न दिया है.

Photo Credit : Pixabay

इस फंड का कुल AUM 31 जनवरी 2025 तक 14,10147 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.76% था. डायरेक्ट प्लान के लिए यह रेश्यो 0.98% है.

Photo Credit : Pixabay

फंड की टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग्स में Infosys, TCS, Bharti Airtel, LTIMindtree, और Tech Mahindra शामिल हैं.

Photo Credit : Pixabay

फंड की टॉप 5 सेक्टर होल्डिंग्स में Information Technology, Telecommunication, Consumer Services, Capital Goods, और Services शामिल हैं.

Photo Credit : Pixabay

इस लेख का उद्देश्य एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन की जानकारी देना है, न कि निवेश की सलाह. निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना आवश्यक है.

Photo Credit : Pixabay