Aadhaar में गलती से छिन सकते हैं कई सरकारी योजनाओं के लाभ

Photo Credit : UIDAI

Aadhaar में चूक पड़ सकती है भारी

अगर आपके Aadhaar में गलती है तो आपको कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा. ये छोटी सी चूक बड़ा नुकसान करा सकती है

Photo Credit : UIDAI

इन योजनाओं के लाभ से हो सकते हैं बाहर

आधार में नाम, जन्मतिथि, पता या फोटो से जुड़ी कोई गलती आपको राशन, स्कॉलरशिप, पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं के लाभ से बाहर कर सकते हैं

Photo Credit : PlayStore

उम्र आधारित स्कीम्स से नही ले पाएंगे फायदा

वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना, छात्रवृत्ति जैसी कई स्कीम्स उम्र आधारित होती हैं. अगर आधार में उम्र गलत है, तो आप इनका फायदा नहीं ले पाएंगे.

Photo Credit : UIDAI

अप्लिकेशन हो सकता है रिजेक्ट

पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी योजनाएं पता आधारित हैं. ऐसे में अगर आपके पते में पिनकोड, जिला या राज्य गलत है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.

Photo Credit : UIDAI

सेवाओं का लाभ लेने में आ सकती है बाधा

कई बार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान अगर फोटो सही नहीं है तो आपको पहचानने में दिक्कत हो सकती है, जिससे बैंकिंग सेवाएं या राशन वितरण में रुकावट आ सकती है.

Photo Credit : UIDAI

सब्सिडी से हो सकते हैं वंचित

उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन और रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी से वंचित हो सकते हैं

Photo Credit : AI Generated

अटक सकती है किस्त

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली आर्थिक सहायता अटक सकती है.

Photo Credit : UIDAI

फ्री हेल्थ कवरेज से हो सकते हैं वंचित

आयुष्मान भारत योजना जैसी सरकारी स्कीम के तहत इलाज में मिलने वाली मुफ्त सुविधा नहीं मिल पाएगी.

Photo Credit : UIDAI

अटक सकती है मजदूरी

मनरेगा (MGNREGA) के तहत मजदूरी भुगतान में देरी या रुक सकती ह.

Photo Credit : UIDAI