ये कार है बिक्री में नंबर 1

ये हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारें

Tata Nexon

10वें नंबर पर है टाटा नेक्सॉन. पिछले महीने भारत में टाटा मोटर्स ने 14,058 नेक्सॉन कारें बेची जबकि मार्च 2023 में कंपनी की 14,769 नेक्सॉन गाड़ियां बिकीं थी.

Maruti Brezza

भारत में पिछले महीने 14,164 ब्रेजा कारें बेची गईं. जबकि मार्च 2023 में 16,227 कारें बिकीं थी.

Maruti Ertiga

मार्च 2024 में भारतीय बाजार में 14,888 अर्टिगा कारें बेची गईं. पिछले साल इसी महीने में 9,028 कारें बिकीं थी.

Mahindra Scorpio

मार्च 2023 के 8,788 यूनिट बिक्री की तुलना में इस साल मार्च में 15,151 महिंद्रा स्कॉर्पियो भारतीय बाजार में बिकी.

Maruti Baleno

पिछले महीने भारतीय बाजार में 15,588 बलेनो कारें बेची गईं. जबकि मार्च 2023 में यह आंकड़ा 16,168 था.

Maruti Swift

मारुति स्विफ्ट पाचवें नंबर पर है. मार्च 2023 के 17,559 यूनिट बिक्री की तुलना में मार्च 2024 में देश के भीतर 15,728 स्विफ्ट गाड़ियां बिकी.

Maruti Dzire

चौथे नंबर मारुति डिजायर है. पिछले महीने भारत में 15,894 डिजायर बेची गई. मार्च 2023 में यह आंकड़ा 13,394 था.

Maruti WagonR

मार्च 2024 में देश के भीतर बिकने वाली कारों में यह तीसरे नंबर पर रही. इस दौरान कुल 16,368 वैगनआर कारें बाजार में बेची गईं.

Hyundai Creta

दूसरे नंबर 2 हुंडई क्रेटा है. इस साल मार्च में कार निर्माता ने भारत में 16,458 क्रेटा कारें बेची जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 14,026 यूनिट था.

टाटा पंच

टाटा पंच इस समय भारत में बिकने वाली नंबर 1 कार हैं. मार्च 2024 में कार निर्माता ने 17,547 कारें बेची. पिछले साल इसी महीने में 10,894 पंच बिकी थी.