ये हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारें

कार बनाने वाली कंपनियों के लिए 2024 की शुरुआत बेहतर रही. जनवरी में देश भर में कुल 3.94 लाख कारों की सेल हुई.

Maruti Suzuki Baleno

नए साल में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे अधिक बिकने वाली करा रही. जनवरी में कंपनी ने 19,630 बलेनो कारें बेची. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 16,357 कारें बिकीं थी.

Tata Punch

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा पंच रही. जनवरी में 17,978 पंच कारें बिकीं. जबकि जनवरी 2023 में 12,006 पंच कारें बिकीं थी.

Maruti Suzuki WagonR

जनवरी 2024 में मारुति वैगनआर की बिक्री जनवरी 2022 के 20,466 यूनिट की तुलना में घटकर 17,756 रही. नए साल में वैगनआर मॉडल की बिक्री 13 फीसदी घट गई.

Tata Nexon

जनवरी 2024 में 17,182 टाटा नेक्सॉन कारें बिकीं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 15,567 कारें बिकीं थी.

Maruti Suzuki Dzire

पिछले महीने मारुति सुजुकी की 16,773 डिजायर कारें बिकीं. जनवरी 2023 में कंपनी ने 11,317 कारें बेचीं थी.