कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये हैं 5 बेस्ट 125cc स्कूटर

Jul 19, 2023

rajiv.chaturvedi

गियरलेस स्कूटर अपनी स्टाइलिंग के कारण कॉलेज जाने वाले छात्रों के बीच काफी पॉपुलर हैं.

भारतीय विश्वविद्यालयों में नया सत्र जल्द शुरू होने वाला है, ऐसे में कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए ये स्कूटर्स सबसे बेस्ट हो सकते हैं.

आइये जानते हैं भारत में कॉलेज के छात्रों के लिए टॉप 5 सर्वश्रेष्ठ 125cc स्कूटर कौन हैं.

TVS Ntorq 125 अपनी स्पोर्टी लूक और हाई-टेक फीचर्स के कारण युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है.

TVS Ntorq 125 अपनी स्पोर्टी लूक और हाई-टेक फीचर्स के कारण युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है.

सुजुकी एक्सेस 125 एक बहुत ही किफायती इंजन वाला एक नो-नॉनसेंस गियरलेस स्कूटर है. फिलहाल इसकी कीमत 79,400 रुपये से 89,500 रुपये एक्स-शोरूम है.

ऑल-न्यू डियो 125 भारतीय बाजार में होंडा का लेटेस्ट 125 सीसी स्कूटर है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 83,400 रुपये से 91,300 रुपये तक रखी गई है.

यामाहा फ़सिनो 125 भारत के हल्के स्कूटरों में से एक है. इसमें स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम के साथ 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. इसकी कीमत 79,100 रुपये से 92,830 रुपये तक है.

लिस्ट में आखिरी नंबर पर वेस्पा 125s का नाम आता है. वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल 125 की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 1.32 लाख रुपये और 1.37 लाख रुपये है.