Best Cars Under 20 Lakh Bugdet
20 लाख तक की कीमत में आती हैं ये शानदार कारें
20 लाख तक की कीमत में आती हैं ये शानदार कारें
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख से 26.05 लाख के बीच है
इसमें एक 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन अधिकतम 148bhp का पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख से 19.20 लाख के बीच है.
भारतीय बाजार में यह डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन विकल्प में मौजूद है.
यह टाटा मोटर्स की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक है जिसकी कीमत 8.10 लाख से 15.50 लाख के बीच है
टाटा की ये कॉम्पैक्ट SUV पेट्रोल और डीजल वर्जन में उपलब्ध है.
भारतीय बाजार में महिंद्रा थार की कीमत 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये के बीच है.
यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में उपलब्ध है.
इस बजट रेंज में महिन्द्रा XUV400 ई-कार भी एक बेहतर विकल्प है. सिंगल चार्ज पर यह 456 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है. इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू है.
महिन्द्रा XUV 700 कार की कीमत 14.03 लाख से 26.57 लाख के बीच है.
महिन्द्रा XUV 700 कार डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्प में आता है. इसके कई वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं.