Big Boss OTT 2: एक हफ्ते में कितना चार्ज करते हैं बिग बॉस के प्रतियोगी?
Jun 29, 2023
डिस्क्लेमर: यह टेक्स्ट ऑटो ट्रांसलेटेड है। यह वेब स्टोरी पहली बार www.financialexpress.com पर प्रकाशित हुई थी।
स्रोत: इंस्टाग्राम
बिग बॉस में इस बार सबसे हॉट किरदार “पुनीत सुपरस्टार” थे. अफवाहों के मुताबिक़ इसमें भाग लेंने के लिए उन्होंने 2 करोड़ चार्ज किये थे.
स्रोत: इंस्टाग्राम
Kacha Badam के जरिये फेम में आई अंजलि बिग बॉस की संभावित प्रतिभागी हैं. शो में भाग लेने के लिए हर हफ्ते वो 15 लाख रुपये वसूलती हैं.
स्रोत: इंस्टाग्राम
दरबार वो अगला चेहरा है जिसे आप इस शो में देख सकते हैं. कथित तौर पर वो एक हफ्ते के लिए 15 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
स्रोत: इंस्टाग्राम
महेश पुजारी भी बिग-बॉस में सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले प्रतिभागी हैं. उन्हें हर हफ्ते 15 लाख रुपया मिलेंगे.
स्रोत: इंस्टाग्राम
फेमस Youtuber फुकरा इंसान कितना चार्ज लेते हैं इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि वो अपने चैनल से 5-6 लाख रुपये हर महीने कमा लेते हैं.
स्रोत: इंस्टाग्राम
आलिया सिद्दीकी को तो वैसे बिग-बॉस से बेदखल कर दिया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने 25 लाख रुपये की मांग की थी.
बिग बॉस में पूजा कितनी फीस लेती हैं इसका खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि पूजा का नेट वर्थ 45 करोड़ रुपए है.