Car Sales July: जुलाई में स्कार्पियो और ब्रेजा समेत गाड़ियों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

Aug 02, 2023

rajiv.chaturvedi

जुलाई महीने में भारत में कितनी गाड़ियों की बिक्री हुई है इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा और टाटा मोटर्स के सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिला है.

कुल मिलाकर यह सकते हैं कि ये महीने ऑटो सेक्टर के लिए काफी शानदार रहा है.

अगर आप कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं लेकिन आप कंफ्यूज हैं कि किस गाड़ी को खरीदें तो ये खबर आपके लिए है.

कंपनी के स्पेसिफिक गाड़ियों की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री घटी है. जबकि ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे मल्‍टी-यूटिलिटी वाहनों की बिक्री डबल से भी ज्यादा रही है.

जुलाई 2023 टोयोटा के गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है. कंपनी की जुलाई 2023 में बिक्री बढ़कर 20,759 यूनिट हो गई, जो जुलाई 2022 में बेची गई 19,693 यूनिट से 5.41 फीसदी अधिक है.

भले ही कंपनी के पोर्टफोलियो में भारत में ग्लैंज़ा, अर्बन क्रूज़र हायरडर, इनोवा क्रिस्टा और हाईक्रॉस, हिलक्स, कैमरी और वेलफायर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं, लेकिन यह हाइडर, हाइक्रॉस, फॉर्च्यूनर, लीजेंडर, क्रिस्टा और कैमरी ही थे जिन्होंने बिक्री को बढ़ाया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2023 में अपनी अब तक की सबसे अधिक एसयूवी बिक्री हासिल की है.

ये सेल्स ग्रोथ मुख्य रूप से XUV700, थार और स्कॉर्पियो ब्रांड द्वारा पावर्ड था. कंपनी ने महज 20 महीनों में XUV700 की 1,00,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं.

दूसरी ओर, लॉन्च के बाद से जुलाई के दौरान स्कॉर्पियो ब्रांड की बिक्री अब तक की तुलना में सबसे ज्यादा हुई.