(ANI Photo)
डिस्क्लेमर: यह टेक्स्ट ऑटो ट्रांसलेटेड है। यह वेब स्टोरी पहली बार www.indianexpress.com पर प्रकाशित हुई थी।
दिल्ली में शनिवार को एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटेगरी में दर्ज की गई और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
(Express Photo)
शनिवार की सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 407 पर पहुंच गया और लगातार पांचवे दिन शहर के ऊपर जहरीली धुंध की मोटी परत छाई रही.
(Express Photo)
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, शादीपुर में AQI 453 के खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया. आनंद विहार में यह 448, पंजाबी बाग में 435, ओखला में 432 और आरके पुरम में 431 था.
(Express Photo)
ऐसी ही स्थिति दिल्ली एनसीआर में भी रही, गाजियाबाद में AQI 377 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा में यह 490, फरीदाबाद में 449 और गुरुग्राम में 392 दर्ज किया गया.
(PTI Photo)
बता दें कि 0 और 50 के बीच एक AQI को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है.
(Express Photo)
मौसम विभाग ने दिन के दौरान हल्के कोहरे की अनुमान जताई, जिससे अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
(Express Photo)
तापमान में धीरे-धीरे गिरावट, शांत हवाएं जो प्रदूषण को रोकती हैं और पंजाब और हरियाणा में फसल कटाई के बाद धान की पराली जलाने में बढ़ोतरी के कारण हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है.
(Express Photo)
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान III सक्रिय किया और वाहनों पर प्रतिबंध लगाया, निर्माण पर प्रतिबंध लगाया और प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया.
(Express Photo)
1 नवंबर से, सिर्फ इलेक्ट्रिक, CNG और BS VI-मानक वाले डीजल बसों को दिल्ली और एनसीआर के बीच चलने की अनुमति है.
(Express Photo)
मौसम संबंधी स्थितियों में अपेक्षित बदलाव से पहले कम से कम चार दिनों तक धुंध की स्थिति गंभीर रहने की संभावना है.
(Express Photo)