May 30, 2023
Royal Enfield Mini Bullet एक हल्की वजन की बाइक थी जो पंजाब और हरियाणा में काफी हिट हुई थी. 200cc की इस बाइक का क्रेज कभी देखते बनता था.
जब Jawa की Yezdi 350 को लॉन्च किया गया था तब Yamaha RD350 का बाज़ार पर दबदबा था. हालांकि, कम फीचर्स होने के कारण यह बाइक उसको टक्कर नहीं दे सकी.
Hero-BMW Funduro 650 देखने में काफी स्पोर्टी थी. लेकिन साल 1996 में 5 लाख की कीमत के चलते यह भारतीय बाजारों में खरीदारों को आकर्षित नहीं कर पाई.
Bajaj SX Enduro एक ऐसी बाइक है जिसे लॉन्च के बाद से ही खरीदार नहीं मिले.
Royal Enfield Fury उन बाइक्स में से एक थी जिसने शुरुआती डिस-ब्रेक की सुविधा लॉन्च की थी. लेकिन खरीदारों को यह रास नहीं आया.
LML Graptor को Bajaj Pulsar से टक्कर लेने के लिए लॉन्च किया गया था.
बजाज बॉक्सर 150 बाइक को कंपनी ने अफ्रीकी बाजारों के लिए बनाया था. कंपनी ने इसे भारत के ग्रामीण बाजारों में लाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई.
Suzuki Bandit 1250S: धूम फिल्म से मशहूर हुई ये बाइक आज सड़कों पर कम ही नजर आती है.
कई बाइक्स आईं और चली गईं, लेकिन कोई भी Yamaha RX100 को रिप्लेस नहीं कर पाया है. आज भी इसका क्रेज है, लेकिन इसकी बिक्री बंद हो गई है.