Mission Mangal से Rocketry तक, ये हैं भारत के Sci-fi और स्पेस आधारित फिल्में
Jul 14, 2023
भारत में Sci-फिल्में कम बनी हैं लेकिन माना जा रहा है अब ऐसी फिल्में भविष्य में बनती दिख सकती हैं.
भारत की पहली स्पेस फिल्म Kalai Arasi का निर्देशन ए. कासिलिंगम ने किया था. इसमें एमजी रामचंद्रन और पी. भानुमती रामकृष्ण ने लीड रोल निभाया था.
1967 में टी.पी. सुंदरम और दारा सिंह द्वारा Chand Par Chadayee नाम से एक स्पेस फिल्म बनाने का प्रयास किया गया था. सुंदरम ने फिल्म का निर्माण और निर्देशन किया. हालांकि आज ऑनलाइन या किसी मूवी म्यूजियम में फिल्म का प्रिंट प्राप्त करना बहुत मुश्किल होगा.
Koi Mil Gaya फिल्म का निर्माण और निर्देशन राकेश रोशन ने किया था, जिसमें ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, रेखा, प्रेम चोपड़ा, रजत बेदी और जॉनी लीवर ने नजर आए थे. इस फिल्म एलियन को भी दिखाया गया था.
तेलुगु सिनेमा ने कभी भी स्पेस आधारित फिल्मों को बनाने का ज्यादा प्रयास नहीं किया. पहली तेलुगु फिल्म ''Space 9000 KMPH' सब्जेक्ट के हिसाब से नहीं बन पाई थी. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर भी उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी.
Mission Mangal हाल ही में बनी स्पेस आधारित फ़िल्म है, जो बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में विद्या बालन और अक्षय कुमार लीड रोल में थे. इसमें तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और कई अन्य लोगों ने भी किरदार निभाया था.
'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' का निर्देशन आर. माधवन ने किया था. यह फिल्म एक भारतीय एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन की सच्ची कहानी पर आधारित है.