Gadar-2 vs Pathan: ओपनिंग डे से 7 दिन, किसने ज्यादा की कमाई, चेक डे वाइज कलेक्शन

Aug 18, 2023

rajiv.chaturvedi

शाहरुख खान की पठान ने पहले दिन 47 करोड़ की कमाई की थी वहीं, सनी देओल की गदर-2 के खाते में पहले दिन 40 करोड़ आए थे.

दूसरे दिन जहां पठान के खाते में 70 करोड़ रुपये आए थे जबकि गदर-2 की कमाई 43 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.

तीसरे दिन पठान की कमाई में दूसरे दिन की तुलना में कमी आई. फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन 39 करोड़ रुपये रहा. वहीं, तीसरे दिन पहली बार गदर-2 ने बॉक्स-ऑफिस पर अर्धशतक लगाते हुए 51 करोड़ रुपये इकठ्ठा किए.

चौथे दिन पठान ने जहां 53 करोड़ रुपये कमाए वहीं गदर-2 ने 37 रुपये कमाए.

पांचवे दिन शाहरुख खान की फिल्म ने लंबी छलांग लगाते हुए करीब 61 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं, गदर-2 ने इस दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की.

छठे दिन पठान के कलेक्शन में भारी गिरावट आई. फिल्म ने इस दिन मात्र 26 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, गदर-2 ने पहली बार डे-वेज कलेक्शन में पठान को पीछे छोड़ते हुए 32 करोड़ रुपये की कमाई की.

सातवे दिन भी पठान से ग़दर-2 आगे नहीं निकल पाई. पठान ने इस दिन 23 करोड़ की कमाई की थी लेकिन ग़दर-2 7वे दिन 22 करोड़ पर ठिठक गई.

पिछले 7 दिनों में पठान कमाई के मामले में 4 दिन आगे रही, जबकि सनी देओल की फिल्म ने 7 में से 3 दिन पठान से ज्यादा कमाई की है.