Harley Davidson in Films: इन फिल्मों में हीरो ने की हार्ले-डेविडसन की सवारी

Jul 04, 2023

rajiv.chaturvedi

हार्ले-डेविडसन X440 बाइक भारत में लॉन्च हो चुकी है. इसकी कीमत 2.29 लाख रुपये रखी गई है.

हार्ले डेविडसन X440 के लिए आज यानी 4 जुलाई को शाम 4:40 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी.

Terminator 2: Judgment Day में हार्ले-डेविडसन का इस्तेमाल काफी किया गया है. इसे क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहा गया है. इस फिल्म को 1984 में  रिलीज किया गया है.

Sons of Anarchy एक अमेरिकी ड्रामा सीरीज है. ये फिल्म मोटरसाइकिल क्लब के एक मेंबर पर आधारित है.

पल्प फिक्शन अमेरिका की एक क्राइम फिल्म है. इसे क्रिटिक्स द्वारा आइकोनिक फिल्म का दर्जा मिला है. फिल्म के दूसरे हिस्से में हार्ले-डेविडसन की एंट्री होती है. इसे फिल्म में ‘चॉपर” कहा गया है.

Captain America के फैन पुरे विश्व में फैले हुए हैं. इस फिल्म में कैप्टन अमेरिका हार्ले डेविडसन का यूज करते हैं. फिल्म में इसे “लिब्रेटर” कहा गया है.

रॉकी III एक बेहतरीन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म का हीरो पीले रंग की हार्ले डेविडसन का इस्तेमाल करता है.