पाकिस्तान में सबसे रसूखदार हिंदू सोढ़ा परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ये उमरकोट रियासत के राजा हैं. बटवारे में इस शाही परिवार ने पाकिस्तान को चुना था.
Jun 02, 2023
पाकिस्तान में सबसे रसूखदार हिंदू सोढ़ा परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ये उमरकोट रियासत के राजा हैं. बटवारे में इस शाही परिवार ने पाकिस्तान को चुना था.
राणा हमीर सिंह सोढ़ा का राजनीति में गहरा कनेक्शन है. इनके परिवार के लोग कई बार सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे चुके हैं. इनके पिता का पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ करीबी मित्रता थी.
पाकिस्तान में सबसे रसूखदार हिंदू सोढ़ा परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ये उमरकोट रियासत के राजा हैं. बटवारे में इस शाही परिवार ने पाकिस्तान को चुना था.
राणा हमीर सिंह सोढ़ा का राजनीति में गहरा कनेक्शन है. इनके परिवार के लोग कई बार सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे चुके हैं. इनके पिता का पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ करीबी मित्रता थी.
पाकिस्तान के मुसलमान हमीर सिंह के परिवार को राजा पुरु (पारस) का वंशज मानते हैं.
पाकिस्तान में सबसे रसूखदार हिंदू सोढ़ा परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ये उमरकोट रियासत के राजा हैं. बटवारे में इस शाही परिवार ने पाकिस्तान को चुना था.
राणा हमीर सिंह सोढ़ा का राजनीति में गहरा कनेक्शन है. इनके परिवार के लोग कई बार सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे चुके हैं. इनके पिता का पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ करीबी मित्रता थी.
पाकिस्तान के मुसलमान हमीर सिंह के परिवार को राजा पुरु (पारस) का वंशज मानते हैं.
पाकिस्तान में होने बावजूद यह होली, दिवाली जैसे त्यौहार हिंदू रिवाज से मनाते हैं. होली के अवसर पर कई बड़े नेता इनके घर पर आते हैं.
राजस्थान के शाही परिवार से आज भी इनका शादी-विवाह का संबंध है.
राजस्थान के शाही परिवार से आज भी इनका शादी-विवाह का संबंध है.
इन्हें इलाके में हिन्दू और मुस्लिम दोनों का सपोर्ट मिलता है. इलाके में इनका रौब देखते ही बनता है.
राजस्थान के शाही परिवार से आज भी इनका शादी-विवाह का संबंध है.
इन्हें इलाके में हिन्दू और मुस्लिम दोनों का सपोर्ट मिलता है. इलाके में इनका रौब देखते ही बनता है.
हमीर सिंह के पिता राणा चंद्र सिंह ने पाकिस्तान की पहली हिन्दू पार्टी बनाई थी. उनके झंडे ऊपर त्रिशूल का निशान भी अंकित था.
ये किला उमरकोट रियासत का है. यह इसी परिवार से ताल्लुक रखता है. पहले इसका नाम अमरकोट रियासत था.