Hyundai EXTER से Tata Punch iCNG कितनी होगी अलग, देखें कीमत, फीचर समेत हर डिटेल
Jul 31, 2023
Shakti Nath Jha
डिस्क्लेमर: यह टेक्स्ट ऑटो ट्रांसलेटेड है। यह वेब स्टोरी पहली बार www.financialexpress.com पर प्रकाशित हुई थी।
हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV-एक्सटर लॉन्च की है. यह बाई-फ्यूल CNG विकल्प के साथ भी भारतीय बाजार में उपलब्ध है.
टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्टअवेटेड पंच iCNG का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है. कंपनी जल्द ही इसकी कीमतों का भी एलान करेगी.
Hyundai EXTER में 1.2-लीटर बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68 bhp पावर और 95 Nm टॉर्क जनरेट करता है, इंजन को 5-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
टाटा पंच में 1.2-लीटर बाईफ्यूल पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 72bhp और 103Nm टॉर्क जनरेट करेगा. इसके इंजन को 5-स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा.
हुंडई एक्सटर हाई-टेक और स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर से लैस है. फीचर के मामले में यह टाटा पंच को पछाड़ देगी.
टाटा पंच में सभी बेसिक फीचर मिलेंगे. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है.
दावा है कि लेटेस्ट Hyundai EXTER एक किलो CNG में 27.1 किमी माइलेज देने में सक्षम है.
वहीं टाटा मोटर्स की तरफ से अभी तक पंच iCNG की कीमत और माइलेज का खुलासा नहीं किया गया है
हुंडई एक्सटर CNG की कीमत 8.24 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.