India Couture Week: 25 जुलाई को सजेगी मशहूर डिजाइनरों की महफिल, इन देशों के कलाकार होंगे शामिल
Jun 13, 2023
फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया 25 जुलाई से 2 अगस्त तक करेगा इंडिया कॉटर वीक का करेगा आयोजन.
इंडिया कॉटर वीक का यह 16वां संस्करण है.
इंडिया कॉटर वीक के इस एडिशन में कई नामी-गिरामी डिजाइनर भाग लेंगे
शो के 16वें एडिशन में विभिन्न देशों के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों द्वारा बनाए गए 16 आर्टिस्टिक शोकेस पेश होंगे.
इस शो में अनामिका खन्ना, डॉली जे, फाल्गुनी शेन पीकॉक, गौरव गुप्ता, जेजे वलाया, कुणाल रावल, राहुल मिश्रा आदि जैसे फेमस डिजाइनर भाग लेंगे.
इंडिया कॉटर वीक का आयोजन दिल्ली के ताज पैलेस होटल में होगा.
इस बार कार्यक्रम को हुंडई इंडिया द्वारा प्रस्तुत किया गया है.